CSK Out From Playoffs: IPL 2022 चेन्नई सुपर किंग्स के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. टीम को प्लेऑफ की रेस से बाहर होना पड़ा. IPL 2022 का 59वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने धमाकेदार अंदाज में सीएसके को 5 विकेट से हरा दिया. आईपीएल 2022 में CSK के प्लेऑफ में ना पहुंच पाने के तीन बडे़ कारण रहे हैं.
स्टार प्लेयर्स हुए बाहर
आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था, लेकिन चोट की वजह से वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए. एडम मिल्ने और रवींद्र जडेजा भी पूरा सीजन नहीं खेल पाए. इन खिलाड़ियों की कमी सीएसके टीम को उठानी पड़ी और टीम को लगातार हारकर प्लेऑफ की रेस से बाहर होना पड़ा.
IPL के बीच में बदले गए कप्तान
आईपीएल 2022 के पहले ही महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने सीएसके की कप्तानी छोड़ दी, उसके बाद रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को कप्तान बनाया गया, लेकिन जडेजा टीम को ठीक तरह से लीड नहीं कर पाए. वह सही टीम संयोजन ही नहीं तलाश कर पाए. उनकी कप्तानी में टीम को 8 मैचों में से सिर्फ दो में ही जीत मिली. उसके बाद उन्होंने टीम की कप्तानी बीच में ही छोड़ दी. जडेजा गेंद और बल्ले से कमाल का खेल नहीं दिखा पाए. जब धोनी दोबारा टीम के कप्तान बने, तो वह भी कोई करिश्मा नहीं दिखा पाए.
टूर्नामेंट में की खराब गेंदबाजी
पूरे टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की गेंदबाजी बहुत ही कमजोर नजर आई. मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा और मोईन अली कोई कमाल नहीं कर पाए. विरोधी बल्लेबाजों ने इन गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन लुटाए. इनकी खराब फॉर्म का खमियाजा टीम को हारकर चुकाना पड़ा. वहीं, सीएसके के गेंदबाज बहुत ही महंगे साबित हुए. ड्वेन ब्रॉवो जैसे दिग्गज गेंदबाज भी रन रोकने में नाकाम रहे. चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेऑफ में ना पहुंच पाने की सबसे बड़ी वजह खराब गेंदबाजी रही.
Accused in Uttarakhand’s LUCC scam summoned in fresh Rs 4.44 crore cheque bounce case in Mumbai
DEHRADUN: Legal pressures are intensifying dramatically for Shabab Hussain, the central figure in the massive Loni Urban Multi…

