गाज़ियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में एक शख्स द्वारा जिला कलेक्टरेट के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश के मामले में एक थानेदार समेत दो पुलिस अफसरों को निलंबित कर दिया गया है. दरअसल, पीड़ित व्यक्ति की बेटी को कथित रूप से अगवा कर लिया गया है, जिसे पता लगाने में पुलिस नाकाम रही है. इससे नाराज होकर पीड़ित पिता ने आत्मदाह करने की कोशिश की. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
संजय नागर नाम के शख्स ने दावा किया कि 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली उसकी बेटी ‘लव जिहाद’ की पीड़ित है. इस शब्द का इस्तेमाल दक्षिणपंथी कार्यकर्ता शादी के जरिए कथित रूप से धर्मांतरण का हवाला देने के लिए करते हैं. नगर पुलिस अधीक्षक (एसपी) निपुन अग्रवाल ने घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा, “ मधुबन बापू धाम थाने के प्रभारी सुनील कुमार और पुलिस चौकी प्रभारी रंजीत कुमार को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.”
उसने आत्मदाह की कोशिश कीउनके निलंबन का आदेश मेरठ ज़ोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) प्रवीण कुमार ने दिया है. अधिकारियों ने बताया कि निलंबित अफसर व्यक्ति की बेटी का पता लगाने में नाकाम रहे जिस वजह से उसने आत्मदाह की कोशिश की. इस बाबत 18 अप्रैल को मधुबन बापू धाम थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. लापता लड़की का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. लड़की का पता लगाने के लिए जिला पुलिस ने दो दलों को काम पर लगाया है. अधिकारियों के मुताबिक, एक दल के प्रमुख नगर एसपी हैं.
पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया थाबता दें कि पिछले महीने गाजियाबाद में ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में एक उप निरीक्षक (सब इंस्पेक्टर), दो मुख्य आरक्षी (हेड कांस्टेबल) और एक कांस्टेबल समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मुनिराज जी ने बताया था कि मेरठ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार द्वारा वाहनों की सघन जांच के आदेश के बावजूद जिम्मेदारी निभाने में विफल रहने पर पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Kidnapping, Kidnapping Case, Noida news, Noida PoliceFIRST PUBLISHED : May 12, 2022, 23:23 IST
Source link

Rahul’s allegations on vote theft baseless, incorrect: EC
NEW DELHI: The Election Commission on Thursday dubbed as incorrect and baseless the allegations made by Congress leader…