एसपी ट्रैफिक ने बताया कि मेरठ के तेजगढ़ी चौराहा, जेल चुंगी चौराहा, साकेत चौराहा, एल ब्लॉक चौराहा, हापुड़ अड्डा चौराहा, गांधी आश्रम चौराहा सहित नौ चौराहों पर आईटीएमएस व्यवस्था लागू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर भी चौराहों पर लगाया गया है. वहीं, सभी नौ चौराहा एसओएस सिस्टम के तहत भी लैस हैं. साथ ही बताया कि पब्लिक की जागरुकता के लिए भी चौराहों पर व्यवस्था की गई है. बता दें कि बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईटीएमएस का निरीक्षण करने के साथ तत्काल व्यवस्था शुरू करने के निर्देश दिए थे.
Source link
MP teacher suspended after row over yoga class; accused of teaching namaz under ‘guise of Surya Namaskar’: Report
A government school teacher in Madhya Pradesh’s Burhanpur district has been suspended following allegations that he made students…

