अखिलेश यादव ने बीजेपी पर करारा हमला करते हुए कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. UP News: समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार ने निराश हो चुकी उत्तर प्रदेश की जनता हमें 400 सीटों पर जीत दिलवाएगी. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया.
कानपुर. उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए अखिलेश यादव पूरी तरह से मैदान में उतर गए हैं और उन्होंने अपनी विजय रथ यात्रा भी शुरू कर दी है. इस दौरान वे लगातार बीजेपी पर हमलावर रहे हैं. इसी क्रम में अखिलेश ने गुरुवार को बड़ा दावा कर दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार से उत्तर प्रदेश की जनता निराश है. आने वाले विधानसभा चुनावों में प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी को 400 सीटों पर जीत दिलवाएगी. गौरलतब है कि अखिलेश यादव गुरुवार को कानुपर देहात पहुंचे थे.इससे पहले अखिलेश ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि बीजेपी को पता है चुनावों के दौरान सपा उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा कि हम ये चुनाव उत्तर प्रदेश की जनता का जीवन बदलने के लिए लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है.
व्यापार का हाल खराबसपा प्रमुख ने कहा कि उत्तर प्रदेश में व्यापार का हाल खराब हो गया है. सूबे के छोटे से लेकर बड़े कारोबारियों तक सभी को नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा था कि बीजेपी तो अपना मेनिफेस्टो तक लागू नहीं कर सकी है.
मंडियां बनीं लेकिन…अखिलेश ने कहा कि सपा सरकार में सभी जिलों में बड़ी मंडियां बनीं लेकिन बीजेपी उसे आजतक चालू नहीं कर पाई. बीजेपी ने गंगा मैया को धोखा दिया है, समाजवादी सरकार गाय की सेवा करेगी. सपा सरकार द्वारा दिए गए लैपटॉप आज भी चल रहे हैं. स्वदेशी उद्योग कैसे बढ़े इसलिए यह यात्रा कानपुर से शुरू की गई. सरसों के तेल के दाम कम करने के लिए योजना बनाकर काम करेंगे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Source link
UPEIDA issues fresh speed limits for expressways due to prevailing foggy conditions
LUCKNOW: The Uttar Pradesh Expressway Industrial Development Authority (UPEIDA) issued fresh speed limit guidelines for the high-speed corridors,…

