Sports

David Warner Remains Not Out After Yuzvendra Chahal Hits Stumps IPL 2022 RR vs DC Match | IPL 2022: विकेट पर गेंद लगने के बाद भी OUT नहीं हुआ ये बल्लेबाज, VIDEO देख आप भी रह जाएंगे दंग



David Warner vs Rajasthan Royals: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 58वें मैच में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में एक बल्लेबाज विकेट पर गेंद लगने के बाद भी नॉट आउट रहा. सुनने में ये बड़ा ही अजीब लग रहा होगा, लेकिन इस घटना की वीडियो जब आप देखेंगे तो आप भी दंग रह जाएंगे.
बल्लेबाज पर किस्मत रही मेहरबान
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ दिल्ली के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने एक शानदार पारी खेली. वे इस मैच में नाबाद रहे, मैच में एक मौका ऐसा भी आया जब डेविड वॉर्नर क्लीन बोल्ड हो गए थे, फिर भी वे नॉट आउट रहे. आखिर ऐसा कैसे हुआ ये हम आपको समझाते हैं. दिल्ली की पारी का 9वां ओवर युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal) कर रहे थे. चहल की एक गेंद वॉर्नर मिस कर बैठे, ये गेंद सीधा विकेट पर जा लगी, लेकिन बेल्स नहीं गिरी, जिसके कारण डेविड वॉर्नर (David Warner) को नॉट आउट दिया गया.
इस अजीबोगरीब घटना का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.
राजस्थान ने पूछा नींबू मिर्च कहां हैं ?
इस मैच में डेविड वॉर्नर (David Warner) की किस्मत ने उनका पूरा साथ दिया. इस घटना से पहले युजवेंद्र चहल की गेंद पर डेविड वॉर्नर का एक कैच भी छूटा था. मैच में डेविड वॉर्नर (David Warner) की इस किस्मत को देख राजस्थान रॉयल्स ने मजाक करते हुए एक ट्वीट भी किया है. राजस्थान रॉयल्स ने डेविड वॉर्नर और चहल का एक फोटो शेयर किया जिसके कैप्शन में लिखा,’निंबू मिर्ची किधर है.’
यहां देखें राजस्थान रॉयल्स का ट्वीट
pic.twitter.com/T5P4tnvUmq
May 11, 2022
सीजन में दिल्ली की छठी जीत
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए थे. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 161 रनों का लक्ष्य 2 विकेट गंवाकर ही हासिल कर लिया. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की इस जीत के हीरो मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर रहे. मिचेल मार्श ने 62 गेंदों पर 89 रन की पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 5 चौके और 7 ताबड़तोड़ छक्के निकले. डेविड वॉर्नर ने 41 गेंदों पर नाबाद 52 रन की पारी खेली.




Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

आज का वर्षा राशिफल : चावल करें दान, पेड़ का लगाएं भोग, भर जाएगी वृषभ राशि वालों की खाली तिजोरी – उत्तर प्रदेश न्यूज़

आज का वृषभ राशिफल 7 नवंबर 2025: वृषभ राशि वालों के लिए शुक्रवार का दिन कैसा रहने वाला…

Civic Works Give Edge to Congress in Jubilee Hills
Top StoriesNov 7, 2025

जुबीली हिल्स में सिविक कार्यों ने कांग्रेस को बढ़त दिलाई

हैदराबाद: जुबीली हिल्स निर्वाचन क्षेत्र में यूसुफगुडा, रहमतनगर, बोराबंदा, एर्रगड्डा और शैखपेट के विभागों में कई करोड़ रुपये…

Scroll to Top