Sports

गुजरात ने कटाया Playoffs का टिकट, जानिए अब 8 टीमों में से कौन ले सकता है बची हुई जगह| Hindi News



IPL 2022 Playoffs Race: आईपीएल 2022 (IPL 2022) अब धीर-धीरे प्लेऑफ (Playoff) की रेस की ओर बढ़ रहा है. मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 62 रनों की जीत के साथ गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. जबकि मुंबई इंडियंस की टीम पहले ही इस रेस से बाहर हो चुकी है. वहीं बाकी 8 टीमों में अभी भी 3 स्थानों के लिए जंग है. आइए जानते हैं कि सभी टीमों को अंतिम 4 में जगह बनाने के लिए कितने मुकाबले जीतने की जरूरत है. 
1. गुजरात टाइटंस 
हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली ये टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन चुकी है. 12 मैचों में 9 जीत के साथ गुजरात (GT) की टीम 18 अंकों के साथ टेबल में टॉप पर है. गुजरात को अब अगले दो मुकाबलों में सीएसके और आरसीबी का सामना करना है. ये टीम इन दोनों मैचों में से कम से कम एक जीतकर 20 अंक हासिल करना चाहेगी.
2. लखनऊ सुपर जायंट्स 
गुजरात से पिछला मुकाबला हारने का बाद लखनऊ (LSG) की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करने से चूक गई. 12 मैचों में 8 जीत से लखनऊ की टीम 16 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. एक जीत मिलते ही लखनऊ की टीम भी अपनी जगह प्लेऑफ में सुरक्षित कर लेगी. अगले दो मैचों में लखनऊ की सामना राजस्थान रॉयल्स और केकेआर से है. अगर लखनऊ अगले दोनों मुकाबले जीत जाती है तो उसके टॉप 2 में रहने के आसार ज्यादा हैं. 
3. राजस्थान रॉयल्स 
गुजरात और लखनऊ के अलावा जिस टीम के पास टॉप 2 में खत्म करने का चांस है वो राजस्थान (Rajasthan Royals) है. अभी राजस्थान के तीन मुकाबले बाकी हैं और अगर वो ये सभी जीत जाती है तो आराम से टॉप 2 में पहुंच जाएगी. राजस्थान के 11 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक हैं. आज राजस्थान को दिल्ली कैपिटल्स का सामना करना है. 
4. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
अभी भी आईपीएल में अपने पहले खिताब का इंतजार कर रही आरसीबी (RCB) के पास इस साल खिताब जीतने का अच्छा मौका है. लेकिन उससे पहले इस टीम को प्लेऑफ में जगह बनानी होगी. 12 मैचों में 7 जीत के साथ आरसीबी 14 अंक लेकर चौथे पायदान पर है. अगले 2 मैचों में आरसीबी का सामना पंजाब और गुजरात से होना है, ऐसे में उनकी नजरें ये दोनों मुकाबले जीतने पर होंगी. वहीं आरसीबी इन दोनों मैचों को अच्छे अंतर से भी जीतना चाहेगी क्योंकि उनका रन रेट माइनस में है. दूसरी टीमों का पक्ष आरसीबी के सामने ज्यादा मजबूत है. 
5. दिल्ली, हैदराबाद और पंजाब के लिए एक सी डगर प्लेऑफ (Playoff) में जगह बनाने के लिए दिल्ली हैदराबाद और पंजाब की डगर एक सी है. दिल्ली के 11 मैचों में 10 अंक हैं और वो अपने अगले तीनों मैच जीत जाती है तो पंजाब और हैदराबाद के लिए कठिनाई बढ़ सकती है. दिल्ली को अभी राजस्थान, पंजाब और मुंबई के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं. दिल्ली का रन रेट भी प्लस में हैं, ऐसे में उन्हें आगे फायदा हो सकता है. 
वहीं अगर हम बात करें सनराइजर्स हैदराबाद की तो उनका हाल भी दिल्ली जैसा है. 11 मैचों में हैदराबाद के भी 10 अंक हैं. हैदराबाद को अभी अगले तीन मैचों में केकेआर, मुंबई और पंजाब का सामना करना है. हैदराबाद का रन रेट माइनस में है, ऐसे में उन्हें अपनी जगह बचाने के लिए बाकी मैच जीतने ही होंगे. 
इसके अलावा पंजाब किंग्स की टीम की प्लेऑफ राह अब थोड़ी मुश्किल में नजर आ रही है. पंजाब का रन रेट माइनस में है और उनके 11 मैचों में 10 अंक हैं. पंजाब को हर हाल में अपने अगले तीन मुकाबले अच्छे अंतर से जीतने होंगे. पंजाब को अपने आखिरी तीन मैचों में आरसीबी, दिल्ली और हैदराबाद का सामना करना है. 

6. केकेआर और सीएसके के लिए जगह बना पाना लगभग नामुमकिन वहीं केकेआर और सीएसके के लिए प्लेऑफ में जगह पाना लगभग नामुमकिन है. जहां केकेआर के 12 मैचों में 10 अंक हैं, वहीं सीएसके के 11 मैचों में सिर्फ 8 अंक हैं. ये दोनों टीमें अपने सभी मैच जीतकर भी सिर्फ 14 अंक तक पहुंच पाएंगी. ऐसे में कोई चमत्कार ही इन दोनों टीमों को अंतिम 4 में पहुंचा पाएगा. 



Source link

You Missed

मुरादाबाद के वो 5 नॉनवेज जो स्वाद में हैं बेमिसाल, जानिए कौन-से हैं!
Uttar PradeshNov 9, 2025

आईपीएस पर कसा शिकंजा, पेड़ काटने का आरोप, आईपीएस अधिकारी समेत 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पर्यावरण संरक्षण से जुड़े…

Assistant returning officer suspended after VVPAT slips found on roadside in Bihar’s Samastipur
Top StoriesNov 9, 2025

बिहार के समस्तीपुर में सड़क किनारे वीवीपीएटी स्लिप्स पाए जाने के बाद सहायक निर्वाचन अधिकारी निलंबित

समस्तीपुर: शनिवार को एक सहायक निर्वाचन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया और एक मामला दर्ज किया गया…

Scroll to Top