Sports

Kamlesh Nagarkoti Catch Against Rajasthan Royals IPL 2022 RR vs DC Match | IPL 2022 Best Catch: 22 साल के नागरकोटी ने हवा में उड़कर लपका हैरतअंगेज कैच, VIDEO देख रह जाएंगे हैरान



Kamlesh Nagarkoti Catch vs Rajasthan Royals: आईपीएल (IPL) सीजन 15 में फैंस को कई एक से बढ़कर एक कैच देखने को मिले हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 58वें मैच में भी एक हैरतअंगेज कैच देखने को मिला. ये कैच 22 साल के तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी (Kamlesh Nagarkoti) ने लपका. ये मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेल जा रहा है. इस कैच हो देख आप भी हैरान रह जाएंगे.
नागरकोटी का हैरतअंगेज कैच
कमलेश नागरकोटी (Kamlesh Nagarkoti) इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम का हिस्सा नहीं थे, वे मैदान पर सब्सीट्यूट फील्डर के तौर पर आए थे और एक हैरतअंगेज कैच लपककर सभी का दिल जीत ले गए. राजस्थान की पारी के 19वें ओवर में नागरकोटी ने ये कैच लपका. इस ओवर में एनरिक नॉर्खिया गेंदबाजी कर रहे थे. बल्लेबाजी कर रहे देवदत्त पडिक्कल ने इस ओवर की पहली ही गेंद पर डीप कवर्स की तरफ हवा में बड़ा शॉट खेला था, लेकिन डीप कवर्स की ओर फिल्डिंग कर रहे कमलेश नागरकोटी (Kamlesh Nagarkoti) ने हवा में उड़कर इस कैच को लपका, जिसे देख हर कोई हैरान रहे गया.
कमलेश नागरकोटी का ये कैच देखने के लिए यहां क्लिक करें.
नागरकोटी का IPL करियर
कमलेश नागरकोटी (Kamlesh Nagarkoti) को साल 2018 में केकेआर की टीम ने खरीदा था. नागरकोटी (Kamlesh Nagarkoti) साल 2021 तक केकेआर की टीम का ही हिस्सा थे. वे अभी तक आईपीएल में 11 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 9.14 की इकोनॉमी से रन दिए है और सिर्फ 5 विकेट ही अपने नाम किए हैं. नागरकोटी ने साल 2020 आईपीएल में 10 मैच खेले थे और पिछले सीजन में नागरकोटी ने केवल एक ही मैच खेला था. दिल्ली ने इस बार नागरकोटी को 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा है. नागरकोटी ने इस सीजन में सिर्फ 1 मैच ही खेला है.
राजस्थान को 161 रनों का लक्ष्य
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. संजू सैमसन की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए हैं. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 38 गेंदों पर 50 रन बनाए. देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने भी 48 रन की पारी खेली. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए चेतन सकारिया, मिचेल मार्श और एनरिक नॉर्खिया ने 2-2 विकेट हासिल किए.



Source link

You Missed

NCW calls for overhaul of cyber laws, seeks tougher safeguards for women online
Top StoriesNov 5, 2025

राष्ट्रीय महिला आयोग ने साइबर कानूनों का पुनर्गठन करने की मांग की, ऑनलाइन महिलाओं के लिए कठोर सुरक्षा उपायों की मांग की

नई दिल्ली: भारत में महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराधों के प्रति कानूनी और संस्थागत खामोशियों को दूर करने…

Baramati set for new Pawar entrant as Ajit Pawar’s son eyes local body polls
Top StoriesNov 4, 2025

बारामती में अजित पवार के बेटे की एंट्री के साथ नए चेहरे की तैयारी, स्थानीय निकाय चुनावों में दांव लगाने की तैयारी

मुंबई: बारामती, जो पवार परिवार के नाम से जुड़ा हुआ है, वह एक और सदस्य को राजनीतिक केंद्र…

Scroll to Top