संभल. संभल में एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया है. यहां पर मुंडन संस्कार में शामिल होने आए 5 किशोर गंगा में नहाने के दौरान डूब गए. इनमें से तीन को तो स्थानीय लोगों बाहर निकाल लिया लेकिन दो किशोर अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार हरिधामबांध गंगा तट पर किसौली गांव के बच्चे एक समारोह में शामिल होने के लिए आए थे. इस दौरान ये सभी गंगा में नहाने के लिए निकल गए और अचानक ही डूबने लगे. ऐसे में तत्काल गोताखोर मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से तीन को बाहर निकाला.गांव में मचा हड़कंपहादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया. हादसे के बारे में गांव में जैसे ही पता चला कोहराम मच गया. जिस घर में समारोह था वहां मातम सा माहौल हो गया. वहीं लापता बच्चों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. हालांकि गोताखोरों की टीम लगातार किशारों की तलाश कर रही है लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका है. वहीं गंगा से बाहर निकाले गए तीनों किशोरों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां पर उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. सभी किशोरों की उम्र 15 साल बताई जा रही है.खतरनाक है ये घाटजानकारी के अनुसार हरिधामबांध सबसे असुरक्षित घाटों में से एक माना जाता है. यहां पर गंगा के तल में गहरे गड्ढे हैं जिसमें डूबने से पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है. यहां तक की प्रशासन ने भी इस घाट को स्नान के लिए अधिकृत नहीं किया हुआ है और यहां पर स्नान पर इन्हीं कारणों के चलते पाबंदी है. गौरतलब है कि एक महीने पहले भी इस घाट पर ही पांच बच्चे डूबे थे जिनमें से दो की मौत हो गई थी. लेकिन इस हादसे के बाद भी लोग नहीं संभले हैं और यहां पर स्नान करने चले आते हैं. इन दिनों क्षेत्र में मुंडन संस्कार भी बहुत हो रहे हैं जिसके चलते लोग पास के घाट पर ही स्नान के लिए आ जाते हैं जो हादसों का सबब बनता है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : May 11, 2022, 22:53 IST
Source link

SC raps High Courts over 8 lakh pending execution pleas
In its order, the top court criticised the HCs for extensive number of pending execution petitions, extending the…