RR vs DC Live Match: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 58वां मैच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के पास प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए राजस्थान को हराने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है. दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. संजू सैमसन की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.
IPL 2022 में दोनों टीमों का प्रदर्शन
आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स का खेल अभी कर काफी शानदर रहा है. इस सीजन में संजू सैमसन की टीम ने 11 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की है और 4 मुकाबले ही गंवाए हैं, टीम इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ के और करीब पहुंचना चाहेगी. दिल्ली कैपिटल्स ने 11 मैचों में से 5 मैचों में जीत हासिल की है और 6 में हार की सामना किया है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के बीच कुल 25 मुकाबले खेले गए हैं, इस मैचों में 13 बार राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को जीत मिला है और 12 बार दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने बाजी मारी है. इस सीजन में दोनों टीमों के बीच एक बार आमना-सामना हो चुका है, इस मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 15 रनों से हराया था.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रस्सी वैन डेर डूसन, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11
डेविड वार्नर, श्रीकर भारत, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, चेतन सकारिया, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे.
BRS Seeks Central Forces For Jubilee Hills Bypoll
Hyderabad: The BRS on Thursday demanded that the Election Commission of India deploy Central security forces in the…

