Sports

Sai Kishore Debut Match In IPL 2022 For Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants | IPL के डेब्यू मैच में ही कहर बनकर टूटा ये युवा गेंदबाज, 2 साल तक किसी ने नहीं दिया था भाव



Sai Kishore Debut In IPL 2022: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 57वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 62 रनों से हराकर प्लेऑफ में जगह पक्की की. इस मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के गेंदबाजो के आगे लखनऊ की पूरी टीम कमजोर नजर आई. गुजरात ने टीम की प्लेइंग XI में 3 बदलाव किए थे, इसमें ऐसे खिलाड़ी को भी टीम में शामिल किया जिसे पिछले 2 सीजन से अपने डेब्यू मैच का इंतजार था.
पहले ही मैच में बना जीता का हीरो
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ खेले गए मैच में टीम की प्लेइंग XI में लेफ्ट आर्म स्पिनर आर साई किशोर (R Sai Kishore) को मौका दिया. आईपीएल में साई किशोर (R Sai Kishore) को ये पहले मैच था. उन्होंने पहले ही मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की और टीम की जीत में अहम योगदान दिया. इस मैच में साई किशोर (R Sai Kishore) ने 2  ओवर में 3.5 की इकोनॉमी से सिर्फ 7 रन खर्च किए और 2 विकेट अपने नाम किए. 
2 सीजन बाद मिला पहला मौका
आर साई किशोर (R Sai Kishore) को इस सीजन के लिए गुजरात टाइटंस (GT) ने 3 करोड़ रुपए में खरीदा था. इससे पहले वे 2 सीजन तक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे, लेकिन साई किशोर (R Sai Kishore) 2 साल में एक बार भी सीएसके की प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं बन सके थे. साई किशोर (R Sai Kishore) ने साल 2017 में विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए अपनी लिस्ट ए करियर की शुरुआत की थी और उसी साल रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया था.
प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम
आईपीएल 2022 में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली गुजरात टाइटंस (GT) पहली टीम बनी है. इस सीजन में गुजरात टाइटंस (GT) ने अभी तक 12 मैचों में से 9 में जीत दर्ज की है. इस मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए थे. 145 रनों का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने शुरू से ही विकेट गंवाए. टीम ने 13.5 ओवर ही बल्लेबाजी की और 82 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. गुजरात के लिए इस मैच में राशिद खान (Rashid Khan) ने 4 विकेट हासिल किए.



Source link

You Missed

Turkish President Erdogan again refers to Kashmir issue in UNGA address
Top StoriesSep 24, 2025

तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने फिर से UNGA में कश्मीर मुद्दे का उल्लेख किया

संयुक्त राष्ट्र: तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर मुद्दे का उल्लेख किया और…

authorimg
Uttar PradeshSep 24, 2025

खनन माफियाओं का यार निकला एसडीएम का अर्दली, तहसीलदार को फोन कर हड़काया, जमकर छापा मारा नोट

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां सिकंदराबाद एसडीएम की अर्दली के…

Scroll to Top