Sports

LSG की शर्मनाक हार पर बुरी तरह भड़के Gautam Gambhir, कहा- ऐसे खिलाड़ियों के लिए यहां कोई जगह नहीं| Hindi News



GT vs LSG: IPL 2022 के 57वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) के खिलाफ 62 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ को 145 रनों का टारगेट दिया था, जवाब में लखनऊ की पूरी टीम सिर्फ 82 रन बनाकर आउट हो गई. खिताब की बड़ी दावेदार मानी जा रही लखनऊ की टीम इतनी शर्मनाक हार नहीं झेल पाई, इस वजह से टीम के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सभी खिलाड़ियों पर बुरी तरह भड़के हैं. 
गौतम गंभीर ने निकाला गुस्सा  
लखनऊ (LSG) की इतनी बुरी हार के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने खिलाड़ियों पर जमकर गुस्सा निकाला है. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने सोशल मीडिया पर गंभीर का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो खिलाड़ियों से ड्रेसिंग रूम में बातचीत कर रहे हैं. इस दौरान गंभीर ने कहा, ‘हारने में कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि खेल में एक टीम हारती और एक जीतती है. लेकिन हार मान लेने में दिक्कत है और हमने गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार मान ली थी. आज के मुकाबले में हम काफी कमजोर नजर आए और इतने बड़े टूर्नामेंट में कमजोरों के लिए कोई जगह नहीं है.’
 

नहीं दिखा गेम सेंस- गंभीर
गंभीर (Gautam Gambhir) ने आगे कहा, ‘हमारी टीम ने इससे पहले भी अच्छी क्रिकेट खेली है और कई बड़ी टीमों को मात भी दी है. लेकिन गुजरात के खिलाफ ऐसा लग रहा था कि हमारे पास कोई गेम सेंस ही नहीं है. गुजरात ने इस मुकाबले में अच्छी बॉलिंग की और हम उनसे इसी की उम्मीद भी कर रहे थे. इंटरनेशनल क्रिकेट में इसी तरह की चुनौती के लिए ही मेहनत की जाती है. ऐसे में हमें इस हार से सबक लेना चाहिए.’
लखनऊ की शर्मनाक हार 
लखनऊ सुपर जायंट्स को गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. टेबल के टॉप पर पहुंचने के लिए इन दोनों टीमों में कड़ी टक्कर देखने की उम्मीद थी लेकिन ये मुकाबला एकतरफा ज्यादा नजर आया. यहां तक कि लखनऊ की टीम इस मैच में 100 के स्कोर तक पहुंचने में नाकामयाब रही. सिर्फ 145 रन का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम सिर्फ 82 रन अपने 10 विकेट खोकर बना पाई. लखनऊ की ओर से सिर्फ दीपक हुड्डा 27 के स्कोर तक पहुंच पाए. इसके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज 20 तक भी नहीं पहुंच पाया. 



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top