Asia Cup Cricket 2022: एशिया कप 2022 का आयोजन इस साल अगस्त-सितंबर में श्रीलंका की धरती पर होना है. तय प्रोग्राम के अनुसार एशिया कप 2022 (Asia Cup Cricket 2022) टूर्नामेंट 27 अगस्त से 11 सितंबर तक खेला जाना है. यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, क्योंकि इससे ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए तैयारियों का मौका मिलेगा.
श्रीलंका से छिन सकती है एशिया कप की मेजबानी!
श्रीलंका में हिंसा के मौजूदा हालात को देखते हुए अब इस देश से एशिया कप 2022 (Asia Cup Cricket 2022) की मेजबानी छिन सकती है. इतना ही नहीं जून-जुलाई में ऑस्ट्रेलिया को 3 टी20, 5 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा भी करना है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की इस सीरीज पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. बता दें कि 9 मई को प्रदर्शनकारियों ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे (Mahindra Rajapaksa) के घर को फूंक दिया था.
श्रीलंका में भयानक हालात
श्रीलंका में ऐसे हालात को देखते हुए इस देश में एशिया कप 2022 का आयोजन खटाई में पड़ सकता है. जानकारी के मुताबिक श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है, जिसमें श्रीलंका के ऑस्ट्रेलिया दौरे और एशिया कप 2022 की मेजबानी पर फैसला लिया जाएगा. स्थानीय मीडिया के सूत्रों के मुताबिक श्रीलंका में एशिया कप 2022 का आयोजन नहीं होने की स्थिति में दुबई को मेजबानी सौंपने पर चर्चा हो सकती है.
IPL 2022 के बाद लिया जाएगा बड़ा फैसला
एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष और BCCI सचिव जय शाह (Jay Shah) ने हाल ही में कहा था कि एशिया कप 2022 के आयोजन पर किसी भी प्रकार का फैसला IPL 2022 के बाद लिया जाएगा. बता दें कि 7 बार एशिया कप का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया की नजरें 8वें खिताब पर होगी. टीम इंडिया साल 2016 और 2018 में लगातार दो एशिया कप के खिताब जीत चुकी है.
Fresh PIL in SC seeks law on menstrual pain leave for women
The petitioner further submitted that the menstrual status of a woman is a personal matter intrinsic to her…

