Mohsin Khan-Avesh Khan In IPL 2022: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के दो युवा घातक गेंदबाज बड़े-बड़े बल्लेबाजों पर भारी पड़ रहे हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स (GT) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेले जा रहे मैच में भी इन दोनों गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम को 20 ओवर में 144 रन पर ही रोक दिया. ये दोनों गेंदबाज इस सीजन में काफी अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं.
केएल राहुल के 2 सबसे घातक गेंदबाज
इस मैच गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इस फैसले को लखनऊ के युवा गेंदबाज मोहसिन खान (Mohsin Khan) और आवेश खान (Avesh Khan) ने गलत साबित कर दिखाया. इन दोनों ही गेंदबाजों ने इस मैच में काफी किफायती गेंदबाजी की और टीम को बड़े विकेट्स भी दिलाए. मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने इस मैच में सिर्फ 4.50 की इकोनॉमी से रन खर्च किए. वहीं, आवेश खान (Avesh Khan) की इकोनॉमी भी 6.50 की ही रही. ये दोनों गेंदबाज इस मैच में लखनऊ के सबसे सफल गेंदबाज रहे.
पहले ही सीजन में मचाया धमाल
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन में संतकबीरनगर जिले के शनिचरा पूर्वी निवासी मोहसिन खान (Mohsin Khan) को लखनऊ ने बेस प्राइज 20 लाख रुपए में खरीदा था. मोहसिन खान (Mohsin Khan) इस सीजन में काफी सफल रहे हैं. इस मैच में भी मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन दिए और 1 विकेट हासिल किया. आईपीएल 2022 में मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने अभी तक 6 मैचों में 5.17 की इकोनॉमी से 10 विकेट हासिल किए हैं.
IPL 2022 में LSG का सबसे सफल गेंदबाज
आवेश खान (Avesh Khan) ने इस मैच में 4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने सिर्फ 26 रन खर्च किए और 2 विकेट अपने नाम किए. लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के युवा तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) इस सीजन में टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. आवेश खान (Avesh Khan) ने इस सीजन में अभी तक 10 मैचों में 8.14 की इकोनॉमी रेट से 16 विकेट हासिल किए हैं.
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…