Health

Skin Care Tips This home remedy will change the tone of face in 15 minutes you will get tremendous glow brmp | Skin Care Tips: 15 मिनट में चेहरे की रंगत बदल देगा ये घरेलू नुस्खा, मिलेगा जबरदस्त ग्लो



Skin Care Tips: चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए उसकी प्रॉपर केयर करनी पड़ती है. गर्मियों में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप दही-शहद और बेसन की मदद ले सकते हैं. इन सभी से तैयार एक घरेलू नुस्खा चेहरे पर जबरदस्त निखा लाता है. खास बात ये भी है कि इन नुस्खे को न सिर्फ आप आसानी से बना सकती हैं, बल्कि यह पूरी तरह से नेचुरल है. चेहरे की त्वचा में नेचुरल निखार और चमक पाने के लिए 4 इंग्रीडिएंट से बना यह फेस पैक आपके स्किन टोन में भी सुधार करेगा.
बेसन, दही और शहद फेस पैक
सामान
बेसन- 2 छोटे चम्मच 
दही- 2 बड़े चम्मच 
शहद- 1 बड़ा चम्मच 
गुलाब जल-  1 छोटा चम्मच 
फेस पैक बनाने की विधि
आप सबसे पहले कटोरी में बेसन छान लें.
अब उसमें दहीऔर शहद को मिलाएं.
फिर गुलाब जल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
इस तरह आपका घरेलू नुस्खा तैयार है.
चेहरे पर लगाने की विधि
इसे आप चेहरे के साथ पूरी बॉडी में भी लगा सकते हैं.
सबसे पहले फेस को क्लींजर से साफ करें और सुखा लें.
फिर चेहरे और गर्दन के साथ-साथ प्रभावित एरिया में इसे लगाएं.
15 मिनट के लिए इसे छोड़ दें.
फिर 5-7 मिनट हल्के हाथों से स्क्रब करें.
नॉर्मल पानी से मुंह धो लें और पैट ड्राई कर लें.
आपको परिणाम झट से देखने को मिलेगा.
इस फेस पैक को आप हफ्ते में 2 बार लगा सकते हैं.
स्किन को कैसे और क्या क्या फायदे पहुंचाता है ये फेस पैक ?
ये फेस पैक ग्लोइंग स्किन के लिए बेहद लाभकारी है. इसमें मौजूद 4 इंग्रीडिएंट्स हमारी त्वचा को निखारने में मदद करते हैं. चारों सामग्रियों के गुण साथ में मिलकर चेहरे पर चमक और ताजगी लाते हैं. बेसन जहां चेहरे की टैनिंग को दूर करता है और फाइन लाइन्स और झुर्रियों को दूर करता है वहीं दही त्वचा को ब्राइटेन करने में मददगार है. ये एजिंग के स्पॉट्स को कम करने में मदद कर सकता है. इसके अलावा शहद के एंटीमाइक्रोबियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण बेजान, अनइवन स्किन टोन को सुधारने में मदद कर सकते हैं. इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्वों से त्वचा की कई समस्याएं जैसे-दाग-धब्बे, कील-मुंहासे और झुर्रियां कम होने में मदद मिलती है, जबकि गुलाब जल के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के कारण यह त्वचा की इरिटेशन को कम करने में मदद करता है.
Benefits Of Desi Ghee: इन 3 तरीकों से करें देसी घी का सेवन, हाई ब्लड प्रेशर होगा कंट्रोल होगा
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
 



Source link

You Missed

Mumbai BJP chief reacts to Zohran Mamdani’s NYC win, warns against a ‘Khan’ becoming Mumbai mayor
Top StoriesNov 5, 2025

मुंबई बीजेपी अध्यक्ष ने ज़ोहरान मामदानी की न्यूयॉर्क शहर जीत के जवाब में दिया, ‘खान’ मुंबई महापौर बनने से खतरा

मुंबई भाजप के नव नियुक्त अध्यक्ष अमित सतम ने न्यूयॉर्क शहर में ज़ोहरन मामदानी की ऐतिहासिक मेयर चुनाव…

Centre withdraws notice dissolving Senate and Syndicate of Panjab University
Top StoriesNov 5, 2025

केंद्र ने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट को भंग करने के नोटिस को वापस लिया है

चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने 143 साल पुराने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट को समाप्त करने और उन्हें…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

पिलीबित न्यूज़ : कार्तिक पूर्णिमा ये कैसा मजाक? देवहा नदी में 9 नालों का पानी… आस्था की डुबकी लगा रहे श्रद्धालु

पीलीभीत में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के पावन अवसर पर जहां श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे, वहीं देवहा…

Scroll to Top