बांदा. उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कभी अधिक गर्मी तो कभी बारिश. इस बदलते मौसम के बाद अब मौसमी बीमारियों ने भी अपनी पकड़ बना ली है, जिसके चलते बांदा जनपद के अतर्रा थाना क्षेत्र के तुर्रा गांव के वकीलन पुरवा में लगभग 3 दिनों में 40 लोग डायरिया डिहाइड्रेशन से परेशान हो गए हैं. हालांकि कुछ लोगों को बांदा जिला अस्पताल, नरैनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अतर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, लेकिन मौसम के बदले मिजाज ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. लोग सीजनली बीमारियों से परेशान हो रहे हैं.
आपको बता दें उत्तर प्रदेश में अभी इसी सप्ताह बांदा जनपद को सबसे गर्म जिले में देखा गया है और यहां का तापमान लगभग 48 डिग्री पहुंच गया था. उसके दूसरे तीसरे दिन से लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. अब कहा जाए तो बांदा जनपद के कुछ क्षेत्रों में बारिश भी हुई है, जिसके चलते अब अतर्रा तहसील के तुर्रा ग्राम पंचायत के वकीलन पुरवा में लगभग 40 लोग डिहाइड्रेशन और डायरिया की चपेट में आ गए हैं. सोमवार को हालात काफी बिगड़े दिखे हैं.
तमाम लोग डायरिया के शिकारबांदा में डिहाइड्रेशन और डायरिया से कई लोग पीड़ित हैं. 6 से 7 लोगों को गांव के ही एक पेड़ के चबूतरे के नीचे खुले आसमान में लिटा दिया गया. उसके बाद डॉक्टर की टीम मौके पहुंची और उनका प्राथमिक उपचार करते हुए पेड़ के नीचे चबूतरे पर ही उन्हें ड्रिप भी लगाई गई. डिहाइड्रेशन के मरीजों को खुली जगह पर तपती धूप में ड्रिप लगाने पर कई लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं.
किन लोगों का हुआ उपचारजिन मरीजों का उपचार किया गया उनमें रिया पुत्री अवधेश 4 वर्ष, सुभाष चंद्र पुत्र राममिलन 21 वर्ष, गुड़िया पुत्री राजा भइया 14 वर्ष, शिवकुमार पुत्र वैजनाथ 34 वर्ष, गीता 45 वर्ष, रुक्मणि 68 वर्ष, कुशमा 69 वर्ष शामिल रही हैं.
एक ही गांव के 40 लोग बीमारएक ही गांव के लगभग 40 लोग बीमार हो जाने के बाद नरैनी विधानसभा से विधायक ओम मणि वर्मा भी जानकारी के बाद मौके पर पहुंची हैं. बीमार लोगों का बेहतर इलाज करने के लिए जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों से बात की है. खुले आसमान के नीचे लेटे बीमार डिहाइड्रेशन के मरीज के सामने विधायक भी मौजूद रहीं और उनका मानना है फिलहाल यह पेड़ के नीचे ड्रिप लगाना ठीक नहीं है, लेकिन मजबूरी के चलते प्राथमिक उपचार करना पड़ा.
सीएमओ बांदा अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया की अतर्रा तहसील के वकीलन पुरवा में बासी खाना खाने से अबतक 30 से 40 लोग बीमार हो गए. 2 दिनों से स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में जाकर और लोगों को डायरिया से बचाव की जानकारी दे रही है. ज्यादा बीमार लोगों को जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है. अब हालात बेहतर हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Banda News, UP newsFIRST PUBLISHED : May 09, 2022, 21:31 IST
Source link

Best Place To Buy Anniversary Gifts – Hollywood Life
Image Credit: Rare Carat An anniversary gift is more than just marking a milestone — it’s a chance…