Uttar Pradesh

BSP MP अफजाल अंसारी से मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने की 10 घंटे पूछताछ, मुख्‍तार के बेटे भी तलब



प्रयागराज. बांदा जेल में बंद पूर्वांचल के माफिया डान मुख्तार अंसारी के भाई और गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी से ईडी की पूछताछ देर शाम करीब 9 बजे खत्म हुई. प्रयागराज स्थित ईडी के सब जोनल ऑफिस में करीब 10 घंटे तक उनसे ईडी के अधिकारियों ने अवैध आय से अधिक संपत्तियों को लेकर कड़ी पूछताछ की. वहीं, ईडी से पूछताछ के बाद बाहर निकले अफजाल अंसारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दर्ज केस में पूछताछ के लिए उन्हें तलब किया गया था. उन्‍होंने बताया कि ईडी के अधिकारियों ने उनकी संपत्ति के बारे में जो भी पूछताछ की है उसके बारे में जवाब दिया है.
इसके साथ अंसारी ने कहा कि मैंने ईडी को 2011 से लेकर 2021 तक का अपना आईटीआर भी सौंपा है. इसके अलावा अपने बैंक खातों के लेन-देन की भी ईडी के अधिकारियों को जानकारी दी है. अफजाल अंसारी ने कहा है कि अवैध तरीके से उनके द्वारा कोई काम नहीं किया गया है, इसलिए ईडी की जांच में कुछ भी गलत नहीं निकलेगा.

भाजपा पर किया हमला
इस दौरान अफजाल अंसारी ने बीजेपी सरकार पर भी बड़ा हमला बोला है. उन्‍होंने कहा है कि 2022 में पूर्वांचल में बीजेपी की करारी हार हुई है. इस करारी हार का बदला लेने के लिए उन्हें परेशान किया जा रहा है. हालांकि उन्होंने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय जांच एजेंसी है. ईडी के अधिकारी जब भी बुलाएंगे यहां आकर अपनी बात रखूंगा. अफजाल अंसारी ने आरोप लगाया कि विजय माल्या और जय शाह जैसे लोगों से एजेंसियां पूछताछ नहीं करती हैं, केवल सियासी लोगों को ही निशाना बनाया जाता है.

इसके साथ अफजाल अंसारी ने कहा है कि देश में तमाम तरह की समस्याएं हैं. महंगाई और बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दे हैं, लेकिन इन मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं होती. उन्होंने कहा है कि 2024 में भी बीजेपी के खिलाफ मजबूती से लड़ेंगे. बीजेपी सरकार को केंद्र से उखाड़ फेंकने का काम करेंगे. इस मौके पर अफजाल अंसारी ने बिहार, बंगाल और तमिलनाडु राज्यों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा इन राज्यों में भी बीजेपी की हालत बेहद खराब होने वाली है.

एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही बीजेपी सरकार
बसपा सांसद अफजाल अंसारी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी की सरकारें सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही हैं. वहीं, अपने भाई मुख्तार अंसारी के बेटों अब्बास अंसारी और उमर अंसारी से ईडी के अधिकारियों के पूछताछ करने के सवाल पर कहा है कि ईडी जब तलब करेगी तब आकर अपना जवाब देंगे.सूत्रों की माने तो ईडी कल भी परिवार के कुछ सदस्यों से पूछताछ कर सकती है. अफजाल अंसारी ने एक शायरी के साथ अपनी बातचीत को खत्म किया.

तेरे सवाल को तेरा जवाब कर दूंगा,यकीन रख मैं तुझे लाजवाब कर दूंगा ।
भरोसा है अपने लहू के कतरों पर, मैं नेजे नेजे को शाखे गुलाब कर दूंगा।।

गौरतलब है कि बाहुबली मुख्तार अंसारी और उने बेटे अब्बास अंसारी और उमर अंसारी के साथ अफजाल अंसारी के खिलाफ ईडी ने 2021 में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था. ईडी ने गलत तरीके से विधायक निधि निकालने, फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी से 2020 में सरकारी जमीन कब जाने कब्जाने और लखनऊ में धोखाधड़ी कर जमीन अर्जित करने के इन तीन मामलों को आधार बनाकर मुकदमा दर्ज किया. ईडी ने मुख्तार के खिलाफ दर्ज मुकदमे में करोड़ों की अवैध संपत्ति अर्जित करने को आधार बनाया था.इसके अलावा ईडी उनके दोनों बेटों अब्बास अंसारी और उमर अंसारी समेत करीबी बृजनाथ यादव, संजय सागर और आनंद की संपत्तियों को लेकर भी जांच कर रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: ED, Money Laundering Case, Mukhtar ansariFIRST PUBLISHED : May 09, 2022, 22:55 IST



Source link

You Missed

सर्दियों में जरूर करें VTR का दीदार, बिहार में मिलेगा कश्मीर जैसा मजा
Uttar PradeshOct 21, 2025

छठ महापर्व के दौरान डीडीयू-गया के बीच रोज चलेगी अनारक्षित फास्ट पैसेंजर स्पेशल ट्रेन, यहां देखें शेड्यूल, रूट चार्ट

छठ महापर्व के दौरान डीडीयू-गया के बीच रोज चलेगी फास्ट पैसेंजर स्पेशल ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल…

Welkkin Central Garden Illuminates With 11,000 Diyas For Grand Deep Utsav — Featuring Ram Mandir Darshan & Special Aarti Celebration
Top StoriesOct 21, 2025

वेल्किन सेंट्रल गार्डन में 11,000 दिये से जगमगाते हुए ग्रैंड डीप उत्सव – राम मंदिर दर्शन और विशेष आरती समारोह के साथ

हैदराबाद: वेल्किन पार्क निवासी कल्याण संघ ने वेल्किन सेंट्रल गार्डन में दीपावली के अवसर पर एक भव्य दीप…

Scroll to Top