MI vs KKR Rohit Sharma: IPL 2022 मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. आईपीएल 2022 में टीम को 9वीं हार का सामना करना पड़ा. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) प्लेऑफ की रेस पहले ही बाहर हो चुकी है. IPL 2022 के 56वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस ने मुंबई इंडियंस को 52 रनों से हरा दिया. इस मैच में मुंबई के लिए तीन प्लेयर्स ने बहुत ही खराब खेल दिखाया. ये प्लेयर्स ही मुंबई की हार का सबसे बड़ा कारण बने.
1. कीरोन पोलार्ड
कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) अपने गेंद और बल्ले से मैच में फ्लॉप साबित हुए. जब उनके ऊपर रन बनाने की बड़ी जिम्मेदारी थी, तब वह मुंबई इंडियंस की नाव बीच मंझधार में छोड़कर पवेलियन लौट गए थे. उन्होंने मैच में 16 गेंदों में 15 रन बनाए. उन्होंने बहुत ही धीमी गति से बल्लेबाजी की, जिसका खमियाजा टीम को हारकर चुकाना पड़ा. गेंदबाजी में उन्होंने दो ओवर किए और एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके. इन ओवर्स में उन्होंने 26 रन लुटाए.
2. रिले मेडेरिथ
रिले मेडेरिथ (Riley Meredith) मुंबई इंडियंस के लिए सबसे बड़े खलनायक साबित हुए. उन्होंने तीन ओवर में 35 रन दिए और एक भी विकेट हासिल नहीं किया. केकेआर के बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ जमकर रन बनाए. वह अपनी लय में नजर नहीं आए, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ वह बहुत ही महंगे साबित हुए. उनकी खराब फॉर्म का खमियाजा टीम को हारकर चुकाना पड़ा.
3. रमनदीप सिंह
सूर्यकुमार यादव चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2022 से बाहर हो गए. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्या की जगह रमनदीप सिंह (Ramandeep Singh) को मौका दिया, लेकिन वह टीम की उम्मीदों पर बिल्कुल खरे नहीं उतरे और जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए. एक तरफ जहां ईशान किशन रन बना रहे थे. वहीं, रमनदीप सिंह रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आए. रमनदीप सिंह ने मैच में 16 गेंदों में 12 रन बनाए.
Sourav Ganguly slaps Rs 50 crore defamation notice over alleged ‘false’ remarks in Messi tour vandalism
KOLKATA: Sourav Ganguly has slapped a Rs 50 crore defamation suit notice on an official of a Kolkata-based…

