Uttar Pradesh

दिनभर पेड़ पर बैठा रहा तेंदुआ, नीचे बैठी रही वन विभाग की टीम, रात को पिंजरा रख गई



बाराबंकी. जिले के अकंबा मजरे बसारी गांव में एक तराई के खेत पर अचानक तेंदुआ पहुंच गया. लोगों ने जब उसे भगाने की कोशिश की तो वो एक पेड़ पर चढ़ गया. इसके बाद लोगों ने वन विभाग की टीम को सूचना दी. टीम मौके पर पहुंची भी लेकिन कुछ कर नहीं सकी. टीम दिनभर मूक दर्शक बनी पेड़ के आसपास बैठी रही. और फिर रात होते ही मौके पर पिंजरा रखने की औपचारिकता पूरी कर चली गई.जानकारी के अनुसार गांव में एक मिर्ची के खेत में तेंदुआ सुबह बैठा दिखाई दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने उसको भगाने के लिए शोर मचाया तो वो पास के दूसरे खेत में एक पेड़ पर चढ़ गया. इसके बाद लोग वहां पर जमा भी हो गए. जहां पर तेंदुआ है वहां से केवल 500मीटर की दूरी पर ही आबादी है, इस बात को लेकर अब ग्रामीणों में दहशत है.
देर से पहुंची टीमवन विभाग की टीम तेंदुआ देखे जाने की सूचना देने के काफी देर बाद मौके पर पहुंची. ग्रामीणों के अनुसार वन विभाग की टीम दिनभर बस खानापूर्ति करती नजर आई और तेंदुआ जिस पेड़ पर चढ़ा था उसके आसपास जाल बिछा कर वहीं बैठी रही. वन विभाग की पूरी टीम तेंदुए के सामने बेबस नजर आई. वन विभाग ने एक ड्रोन कैमरा भी तेंदुए के पास तक पहुंचाया लेकिन उसने उसे पंजा मारकर नीचे गिरा दिया.
वन विभाग ने कहा-गलती ग्रामीणों कीवहीं मौके पर मौजूद वन विभाग के एसडीओ डॉ. एनके सिंह ने कहा कि तेंदुए को रेस्‍क्यू न कर पाना ग्रामीणों की गलती के चलते हुआ है. उन्होंने कहा कि लोगों की भीड़ के चलते तेंदुए को पकड़ना संभव नहीं था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब अंधेरा हो गया है तो पिंजरा मौके पर रखवाकर हम लोग भी जा रहे हैं. हो सकता है सुबह तक तेंदुआ पिंजरे में आ जाए. या फिर नीचे आकर जाल में फंस जाए.
ग्रामीणों में दहशतअब तेंदुए के पूरे दिन नहीं पकड़े जाने के बाद ग्रामीण दहशत में हैं और उन्हें अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है. ग्रामीणों का कहना है ऐसे में हम लोग अपने खेतों में नहीं जा सकते और न ही कोई घर के बाहर निकलने की हिम्मत कर रहा है. सभी को डर है कि देर रात तेंदुआ किसी पर भी हमला कर सकता है. वहीं वन विभाग की असफलता को लेकर भी ग्रामीणों में गुस्सा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Barabanki News, Leopard attack, UP newsFIRST PUBLISHED : May 10, 2022, 00:09 IST



Source link

You Missed

'उड़ान' ने खोले भारत के आसमान में 649 नए रास्ते, 2027 के बाद भी चलेगी स्कीम
Uttar PradeshOct 21, 2025

दिवाली पर चित्रकूट में गूंजा दिवारी नृत्य, लाठियों की गूंज से झूम उठा बुंदेलखंड।

दिवाली पर चित्रकूट में गूंजा दिवारी नृत्य, लाठियों की गूंज से झूम उठा बुंदेलखंड भारत विविधताओं का देश…

Dogs Distressed By Firecracker Noise Admitted To Veterinary Hospital
Top StoriesOct 21, 2025

कुत्तों को फटाक की आवाज से परेशानी हुई, पशु अस्पताल में भर्ती किया गया

हैदराबाद: दिवाली के त्योहार के दौरान बम्बारी से परेशान होकर दो कुत्ते नारायणगुड़ा में सुपर स्पेशलिटी पशु चिकित्सा…

BJP slams JMM for ‘political U-turns’ after withdrawing from Bihar polls
Top StoriesOct 21, 2025

भाजपा ने बिहार चुनाव से पीछे हटने के बाद झामुमो पर ‘राजनीतिक मुड़’ का आरोप लगाया है।

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के बिहार विधानसभा चुनाव में हिस्सा नहीं लेने के फैसले के बाद, भारतीय…

Scroll to Top