Sports

Jasprit Bumrah की मेहनत पर मुंबई के बल्लेबाजों ने फेरा पानी, KKR ने अचानक यूं पलटा मैच



IPL 2022, MI vs KKR: मुंबई इंडियंस (MI) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट झटके और मुंबई के लिए जीत के मौके बनाए, लेकिन मुंबई के बल्लेबाजों ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया. पैट कमिंस की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 52 रनों से हरा दिया. 
113 रन पर ढेर हो गई मुंबई इंडियंस
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम कमिंस (22 रन पर तीन विकेट), आंद्रे रसेल (22 रन पर दो विकेट) और टिम साउथी (10 रन पर एक विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (51) के अर्धशतक के बावजूद 17.3 ओवर में 113 रन पर ढेर हो गई.
बुमराह की मेहनत पर मुंबई के बल्लेबाजों ने फेरा पानी
नाइट राइडर्स ने पावरप्ले में मौजूदा सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एक विकेट पर 64 रन बनाए, लेकिन इसके बाद जसप्रीत बुमराह (10 रन पर पांच विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से मुंबई ने वापसी करते हुए टीम को 9 विकेट पर 165 रन पर रोक दिया. कुमार कार्तिकेय सिंह (32 रन पर दो विकेट) ने बुमराह का अच्छा साथ निभाया. नाइट राइडर्स की टीम अंतिम तीन ओवर में सिर्फ नौ रन ही जोड़ सकी जिसमें बुमराह के दो ओवर में सिर्फ एक रन बना.
नाइट राइडर्स की ओर से सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर और नीतीश राणा ने 43-43 रन बनाए. अजिंक्य रहाणे (25) और रिंकू सिंह (नाबाद 23) ने भी उपयोगी पारियां खेली, लेकिन कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. वेंकटेश ने 24 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के मारे जबकि राणा ने भी 26 गेंद की पारी में इतने ही चौके और छक्के जड़े.
रोहित शर्मा का फ्लॉप शो जारी 
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने पहले ओवर में ही कप्तान रोहित शर्मा (02) का विकेट गंवा दिया, जिन्होंने साउथी की गेंद पर विकेटकीपर शेल्डन जैकसन को कैच थमाया. तिलक वर्मा भी छह रन बनाने के बाद रसेल की गेंद पर स्लिप में राणा को कैच दे बैठे. किशन अच्छी लय में दिखे. उन्होंने कमिंस पर दो जबकि साउथी पर एक चौका मारा. मुंबई की टीम हालांकि पावर प्ले में दो विकेट पर 37 रन ही बना सकी.
टिम डेविड भी नहीं चले 
किशन ने रमनदीप सिंह (12) के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया लेकिन टीम के 10 ओवर में दो विकेट पर 66 रन ही बने. रसेल ने रमनदीप को राणा के हाथों कैच कराके मुंबई को तीसरा झटका दिया. टिम डेविड (13) ने रसेल पर लगातार तीन चौकों के साथ अपनी पारी का आगाज किया,  लेकिन वरूण चक्रवर्ती की गेंद को हवा में लहराकर रहाणे को बाउंड्री पर कैच दे बैठे.
पोलार्ड का बल्ला भी रहा खामोश 
कीरोन पोलार्ड ने चक्रवर्ती पर छक्के से खाता खोला जबकि किशन ने नारायण पर छक्के और एक रन के साथ 41 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. पोलार्ड को इसी ओवर में कप्तान श्रेयस अय्यर ने मिडविकेट पर जीवनदान दिया. कमिंस ने इसके बाद गेंदबाजी में वापसी करते हुए पहली ही गेंद पर किशन को डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर रिंकू के हाथों कैच करा दिया. उन्होंने 43 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा. कमिंस ने इसी ओवर में डेनियल सैम्स (1) और मुरुगन अश्विन (0) को भी पवेलियन भेजा.
मुंबई की जीत की रही सही उम्मीद भी टूट गई
मुंबई को अंतिम पांच ओवर में 64 रन की दरकार थी. साउथी और कमिंस के ओवरों में पांच-पांच रन बने जिससे मुंबई की परेशानी बढ़ी. रसेल के अगले ओवर में पोलार्ड 15 रन बनाकर रन आउट हो गए, जिससे मुंबई की जीत की रही सही उम्मीद भी टूट गई. बुमराह (0) के रन आउट होने साथ नाइट राइडर्स ने जीत दर्ज की.
(इनपुट- पीटीआई)



Source link

You Missed

'पुरानी फोटो देखी है', राखी सावंत ने 'नेचुरल ब्यूटी' उर्वशी पर कसा तंज
Uttar PradeshNov 9, 2025

निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटकाने वाला जल्लाद किस हालत में? सीएम योगी से क्यों लगा रहा गुहार, जानें

निर्भया केस में फांसी देने वाले जल्लाद पवन की बदहाली की कहानी मेरठ: देश के गिने-चुने जल्लादों में…

Scroll to Top