Skin Care Tips: आज हम आपके लिए आलू आलू में विटामिन-सी और बी होता है. इसके अलावा आलू में पोटेशियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस और जिंक भी होता है, इन मिनरल्स के साथ आलू में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज भी होती हैं, जो स्किन से टैनिंग दूर होती है और निखार आता है. हम आपके लिए आलू से तैयार फेशियल के बारे में बता रहे हैं.
1. पहला स्टेपफेशियल करने के लिए आपको सबसे पहले फेस की क्लींजिंग करनी होगी. इसमें आलू मदद कर सकता है. नीचे जानिए आलू से फेशियल टोनर बनाने की विधि…
सामान
1 कप आलू रस
गुलाब जल क बड़ा चम्मच
1 छोटा चम्मच नींबू का रस
विधि
पहले तो आलू को कद्दूकस कर लें.
अब उसका रस निकाल लें.
आलू के रस में गुलाब जल डालें.
फिर इसमें नींबू का रस डालें.
इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स करें.
फिर एक स्प्रे बॉटल में भर लें.
अब आप इस होममेड फेशियल टोनर से चेहरे को साफ कर सकती हैं.
2. दूसरा स्टेपफेस क्लींजिंग करने के बाद चेहरे को अच्छी तरह से स्क्रब किया जाना चाहिए. आलू की मदद से आप घर बैठे स्क्रब तैयार कर सकते हैं. नीचे जानिए सामान और विधि
सामान
आलू के छिलके का पाउडर, 1 छोटा चम्मच
एलोवेरा जेल, 1 छोटा चम्मच
विटामिन-ई कैप्सूल 1
विधि
सबसे पहले आलू को छील कर उसके छिलके सुखाएं.
इसके बाद अब इस छिलके से पाउडर को तैयार करें.
इस पाउडर को एलोवेरा जेल में मिक्स कर लें.
फिर इस मिश्रण से फेस को अच्छी तरह से स्क्रब करें.
तीसरा स्टेपआलू फेशियल का अंतिम स्टेप्स फेस पैक होता है. इसे आप घर पर बना सकते हैं. नीचे जानिए विधि…
सामान
आलू का पेस्ट, 1 छोटा चम्मच
शहद, 1/2 छोटा चम्मच
हल्दी, 1 चुटकी
विधि
आलू को ब्लेंड करके उसका पेस्ट तैयार करें.
फिर एक बाउल में आलू का पेस्ट लें.
इसके बाद उसमें शहद मिक्स कर लें.
इस मिश्रण में चुटकी भर हल्दी भी डालें.
अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगा लें.
10 से 15 मिनट बाद चेहरे को वॉश करें.
इस बात का ख्याल रखना जरूरी हैएक्सपर्ट्स कहते हैं कि फेशियल करने से स्किन के पोर्स ओपन हो जाते हैं. इसलिए फेशियल के बाद आप मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं. ऐसा करके आप उन्हें क्लिक कर सकती हैं, आपको इस बात का ध्यान रखना है कि अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है, तो इस फेशियल को ट्राई करने से पहले एक बार त्वचा विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
रात में सोने से पहले करें इन 3 चीजों का सेवन, गायब हो जाएगी पेट की चर्बी, मोटापा दूर भाग जाएगा
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
Mumbai BJP chief reacts to Zohran Mamdani’s NYC win, warns against a ‘Khan’ becoming Mumbai mayor
The recently appointed Mumbai BJP chief, Ameet Satam, has stirred controversy after reacting to the historic mayoral victory…

