विदेशों में भेजी जा रही पूर्वांचल की हरी सब्जियांपूर्वांचल की हरी सब्जियों ने एक बार फिर से विदेशों के लिए उड़ान भरना शुरू कर दिया है. वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अन्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 2 टन हरी सब्जियों की खेप दुबई और शारजाह के लिए रवाना हुई. सब्जियों के इन खेप में वाराणसी, प्रयागराज भदोही के भिंडी,नेनुआ,परवल और सूरन शामिल थे.वाराणसी: पूर्वांचल की हरी सब्जियों ने एक बार फिर से विदेशों के लिए उड़ान भरना शुरू कर दिया है. वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अन्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 2 टन हरी सब्जियों की खेप दुबई और शारजाह के लिए रवाना हुई. सब्जियों के इन खेप में वाराणसी, प्रयागराज भदोही के भिंडी,नेनुआ,परवल और सूरन शामिल थे. बताते चले कि कोरोना काल के बाद पहली बार इस सीजन में सब्जियों की खेप को वाराणसी से विदेश भेजा गया है. इसके पहले वाराणसी का लगड़ा आम और काला चावल भी लंदन भेजा गया था. किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से सरकारी प्रयासों से यह काम किए जा रहे हैं.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Source link
Vizag All Set For India-NZ T20 Face-Off
Visakhapatnam: Cricket fever has gripped Visakhapatnam as the city prepares to host the T20 International match between India…

