Sports

RCB Bowler Wanindu Hasaranga take 5 wicket against SRH Virat Kohli Faf du plessis ipl 2022 chahal |IPL 2022: 5 विकेट लेकर RCB के इस जादुई गेंदबाज ने खोला राज, क्या रहती है उनकी टीम में भूमिका?



Wanindu Hasaranga: RCB आईपीएल 2022 (IPL 2022) में बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम के लिए वानिंदु हसरंगा बहुत ही अच्छा खेल दिखा रहे हैं और अपने दम पर टीम को मैच जिता रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद हसरंगा ने बड़ा बयान दिया है. 
हसरंगा ने दिया ये बयान 
श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने रविवार को कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में उनकी भूमिका की स्पष्टता से उन्हें मौजूदा आईपीएल में मदद मिल रही है. हसरंगा ने मैच के बाद कहा, ‘मैं विकेट निकालने वाला गेंदबाज हूं और टीम की सोच भी ऐसी ही है. मैं रन रोकने वाली गेंदबाजी के साथ विकेट लेना चाहता हूं. टीम में मेरी यही भूमिका है.’
चहल के बाद दूसरे नंबर पर काबिज 
आईपीएल 2022 में वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) बहुत ही तूफानी फॉर्म में चल रहे हैं. वह आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने आईपीएल 2022 के 12 मैचों में 21 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 5 विकेट भी शामिल हैं. उनसे आगे सिर्फ युजवेंद्र चहल हैं, जिन्होंने 22 विकेट हासिल किए हैं. 
मेगा ऑक्शन में खुली किस्मत 
श्रीलंका के जादुई गेंदबाज वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) को आरसीबी ने इस साल की बड़ी नीलामी में 10.75 करोड़ रुपये में टीम से जोड़ा था. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रकम हासिल करने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ी हैं. हसरंगा ने कहा, ‘मैं टीम में अपने स्थान को लेकर काफी खुश हूं. मैं बीच के ओवर्स में विकेट लेकर विरोधी टीम पर दबाव बनाने की कोशिश करता हूं.’



Source link

You Missed

Punters Bet Big On Jubilee Hills Bypoll
Top StoriesNov 13, 2025

Punters Bet Big On Jubilee Hills Bypoll

HYDERABAD: In the run-up to the high-stakes Jubilee Hills by-election results, underground betting networks across Telangana and Andhra…

Scroll to Top