Thomas Cup: भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने रविवार को जर्मनी को 5-0 से करारी शिकस्त देकर थॉमस कप में अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत की. विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने विश्व में 64वें नंबर के खिलाड़ी मैक्स वीजकिर्चेन पर 21-16, 21-13 से आसान जीत के साथ भारतीयों के लिए शानदार नींव रखी.
भारतीय टीम का कमाल
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की युगल जोड़ी को हालांकि जोन्स राल्फी यानसेन और मार्विन सीडेल के खिलाफ करीब एक घंटे तक चले मैच में 21-15, 10-21, 21-13 से जीत दर्ज करने के लिए तीन गेम तक जूझना पड़ा. विश्व में 11वें नंबर के खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने धीमी शुरुआत से उबरकर काइ शैफर पर 18-21, 21-9, 21-11 से जीत दर्ज करके भारत को ग्रुप सी के इस मुकाबले में 3-0 की अजेय बढ़त दिला दी.
सभी खिलाड़ियों ने किया कमाल
एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला ने ब्योर्न गीस और जान कॉलिन वोएलकर को दूसरे पुरुष युगल मुकाबले में 25-23, 21-15 से हराया जबकि विश्व में 23वें नंबर के एचएस प्रणय ने मैथियास किकलिट्ज़ को 21-9, 21-9 से पराजित किया जिससे भारत ने जर्मनी का 5-0 से सूपड़ा साफ किया. टूर्नामेंट में अपने पहले पदक की तलाश में जुटी भारतीय पुरुष टीम के लिए यह शानदार शुरुआत रही. भारत अभी तक कभी थॉमस कप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा है. पिछले साल भारतीय टीम क्वार्टरफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई थी.
भारतीय महिला टीम उबर कप के ग्रुप डी में कनाडा के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.
Meerut Air Quality: मेरठ की हवा में घुला जहर, AQI 536 तक पहुंचा, हेल्थ एक्सपर्ट ने दी चेतावनी
Last Updated:November 13, 2025, 09:04 ISTMeerut Air Quality: मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. अरुण कुमार के अनुसार, वायु…

