लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की एडीसीपी नॉर्थ प्राची सिंह ने बताया कि यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा 12 नवंबर 2021 से 2 दिसंबर 2021 तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में निर्धारित मानक के मुताबिक, 36170 अभ्यर्थियों को सफल घोषित करते हुए उनके शैक्षिक और अन्य दस्तावेजों की परीक्षा और शारीरिक परीक्षा जिला मुख्यालयों पर जारी है. लखनऊ में 300 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों और फिजिकल स्टैंडर्ड की परीक्षा हो रही है जिसमें अब तक 18 अभ्यर्थी गलत तरीकों से ऑनलाइन परीक्षा पास करने के आरोपी बनाए गए हैं और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. ऑनलाइन परीक्षा में अभ्यर्थियों को दो घंटे में 160 सवाल हल करने होते हैं. गड़बड़ी से पास हुए अभ्यर्थियों ने 150 से ज्यादा सवाल सही हल किए थे.
पहला मामला आगरा का है जहां पर कृष्णा इन्फोटेक सेंटर में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित हुई थी, जहां सात लाख रुपये में ऑनलाइन परीक्षा पास कराने की गारंटी दी गई. इस दौरान दो लाख रुपये पेशगी में भी लिए गए. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस भर्ती बोर्ड ने ऑनलाइन परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों के कैंडिडेट रिस्पांस लॉग(CRL) का अध्ययन और विश्लेषण किया गया. सीआरएल के विश्लेषण से ये बात साबित हो गई की धांधली से पास होने वाले अभ्यर्थियों ने 30 से 40 सवाल 2 मिनट के भीतर हल कर लिए थे,क्योंकि गिरफ्तार अभ्यर्थियों के कंप्यूटर स्क्रीन कोई और ऑपरेट कर रहा था. सीआरएल से साफ हो गया था कि गिरफ्तार अभ्यर्थियों ने पहले घंटे में दो से तीन सवाल हल किए और आखिरी के चंद मिनटों में 140 से 150 सवाल हल किए और वो भी सही.
संदिग्ध पूछताछ में चार सवालों का सही जवाब भी नहीं दे पायामाना जाता है कि गणित के 30 से 40 सवाल हल करने में कम से कम 15 से 20 मिनट लगते हैं, लेकिन गिरफ्तार अभ्यर्थियों ने 30 से 40 सवाल दो मिनट में हल कर लिए थे. हैरानी की बात यह है कि हर सवाल का जवाब भी सही था, लेकिन धांधली करने वाले अभ्यर्थी इस बात से नावाकिफ थे कंप्यूटर स्क्रीन पर होने वाली एक-एक हरकत पर पुलिस भर्ती बोर्ड नजर रखे हुए थी. हिरासत में लेकर जब संदिग्ध अभ्यर्थियों से पूछताछ की गई तो प्रतीक चौधरी जिसके 160 में से 158 सवाल सही हुए थे वो चार सवालों के भी जवाब नहीं दे पाया. लखनऊ पुलिस लाइन में 300 अभ्यर्थियों का परीक्षण होना है और दो दिन के भीतर ही लखनऊ पुलिस ने 18 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: UP police, Yogi adityanathFIRST PUBLISHED : May 08, 2022, 17:50 IST
Source link
New revelations regarding Ankita Bhandari murder case spark protests against BJP in Uttarakhand
DEHRADUN: Uttarakhand’s infamous Ankita Bhandari murder case has once again gained political attention as social media posts made…

