Sports

Shimron Hetmyer Match Winning Knock Against Punjab Kings Rajasthan Royals IPL 2022 PBKS vs RR | IPL 2022 में RR के लिए सबसे बड़ा मैच विनर बना ये खिलाड़ी, सभी टीमों के छुड़ा रहा छक्के



Shimron Hetmyer In IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के सीजन आईपीएल सीजन 15 अभी तक काफी शानदार रहा है. शनिवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 6 विकेट से हराकर सीजन की 7वीं जीत दर्ज की. राजस्थान के लिए आईपीएल 2022 (IPL 2022) में एक विस्फोटक बल्लेबाज ने अपने खेल से सभी का दिल जीता है. ये खिलाड़ी आखिरी के ओवर में आकर राजस्थान के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करता है और पूरे मैच को बदल के रख देता है.
RR का सबसे बड़ा मैच विनर
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) को खरीदा था. शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) तेज गती से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं. इस सीजन में हेटमायर (Shimron Hetmyer) के लिए एक बड़े मैच विनर साबित हो रहे हैं. हेटमायर ने पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में 16 गेंदों पर नाबाद 31 रन की पारी खेली और टीम को एक रोमांचक मैच में जीत दिलाई. ये इस सीजन में पहला मौका नहीं था, हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने इस सीजन में ऐसी कई पारी खेली हैं.
IPL 2022 में शिमरोन हेटमायर
शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने 8.50 करोड़ रुपए में खरीदा था. हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने अभी तक इस सीजन में 11 मैच खेले हैं. उन्होंने इन मैचों में 72.75 की औसत से 291 रन बनाए हैं. इस सीजन हेटमायर 166.29 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं जिसका फायदा राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को हर मैच में मिल रहा है. हेटमायर (Shimron Hetmyer) आईपीएल में कुल 42 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 33.67 की औसत से 808 रन बनाए हैं.
प्लेऑफ की रेस में RR की बड़ी छलांग
राजस्थॉन बल्लेबाजी की अपनी कमियों को दूर करके पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ जीत की राह पर लौट आई है. प्वाइंट्स टेबल में राजस्थान की टीम अब तीसरे नंबर पर आ गई है. प्लेऑफ की रेस में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) इस मुकाबले को जीतकर अच्छी स्थिति में आ गई है. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने आईपीएल 2022 में अभी तक 11 मैचों में से 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और 4 में हार का सामना किया है. 



Source link

You Missed

Thousands of Indian-origin truckers affected by new US language rules
Top StoriesNov 3, 2025

अमेरिका में नए भाषा नियमों से प्रभावित हुए हैं हजारों भारतीय मूल के ट्रक ड्राइवर

चंडीगढ़: अमेरिका में इस साल लगभग 7248 व्यावसायिक ट्रक ड्राइवरों को अंग्रेजी प्रवीणता परीक्षण में असफल होने के…

Muslim cleric booked over alleged ‘anti-national’ activities, foreign funding violations
Top StoriesNov 3, 2025

मुस्लिम क्लर्क के खिलाफ ‘अंतरराष्ट्रीय’ गतिविधियों और विदेशी फंडिंग उल्लंघन के आरोपों पर केस दर्ज

अधिकारियों ने विदेशी योगदानकर्ताओं से आने वाले संदिग्ध प्रवाह को ट्रेस किया जो इन एनजीओ के जुड़े कई…

Scroll to Top