Sports

Cheteshwar Pujara Hit Upper Cut Six On Shaheen Shah Afridi Ball In County Championship | Cheteshwar Pujara: पाकिस्तान के सबसे घातक गेंदबाज की पुजारा ने उड़ाई धज्जियां, जड़ा गगनचुंबी छक्का; VIDEO



Cheteshwar Pujara Six vs Shaheen Shah Afridi: भारतीय टेस्ट टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) इस समय टीम इंडिया में वापसी करने के लिए इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट (County Championship) में धमाल मचा रहे हैं. मौजूदा काउंटी सीजन में पुजारा का बल्ला आग उगल रहा है. जहां उन्होंने अभी तक हर मैच में शतक जड़ा है. इसी बीच पुजारा के एक छक्के का वीडिया सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडिया में पुजारा का सामना पाकिस्तान के सबसे घातक गेंदबाज से हुआ है.
PAK के गेंदबाज की उड़ाई धज्जियां
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) अपना चौथा मैच मिडलसेक्स की टीम के खिलाफ खेल रहे हैं. इस मैच में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का सामना पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ( Shaheen Shah Afridi) से हुआ. पुजारा ने इस मैच में शाहीन शाह अफरीदी की एक बाउंसर बॉल पर अपर कट शॉट खेला, जो सीधा बाउंड्री लाइन के पार जाकर गिरा. पुजारा के इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 
यहां देखें पुजारा का ये अपर कट शॉट
https://t.co/UVQbX7r83y#LVCountyChamp pic.twitter.com/GBHE5CdZzH
May 7, 2022
पुजारा ने ठोका चौथा शतक 
इस सीजन ससेक्स (Sussex team) के लिए खेले रहे चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने चौथे मैच में ही अपना चौथा शतक ठोक दिया है. पुजारा मिडलसेक्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच की पहली पारी में 16 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरी पारी में वे खेल समाप्त होने तक 125 रन बनाकर नाबाद रहे. पुजारा ने ससेक्स के साथ अपने डेब्यू मैच में 6 और नाबाद 201 रन बनाए थे, इसके बाद वॉस्टरशर के खिलाफ 109 और 12 रन की पारियां खेली थी. डरहम के खिलाफ पुजारा 334 गेंद में 203 रन बनाकर आउट हुए थे.
टीम इंडिया में मिल सकता है मौका  
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. अब उनका बल्ला जमकर बोल रहा है. पुजारा (Cheteshwar Pujara) का रन जुटाना उन्हें भारतीय टीम में जगह बनाने की दौड़ में बनाए रखेगा क्योंकि टीम पिछली अधूरी रही सीरीज के पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड आएगी. पुजारा ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लंबे समय तक खराब फॉर्म के कारण पुजारा को भारत की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था.




Source link

You Missed

Samajwadi Party's Azam Khan gets bail in land grab case, to walk free after 23 months in jail
Top StoriesSep 18, 2025

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष आजम खान को जमीन अधिग्रहण मामले में जमानत मिली, जेल से 23 महीने बाद आजाद होंगे

कानूनी मामलों से घिरे सपा नेता आजम खान के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप…

Yogi Adityanath hails GST cuts as PM Modi’s 'Diwali gift' to nation
Top StoriesSep 18, 2025

योगी आदित्यनाथ ने जीएसटी में कटौती को प्रधानमंत्री मोदी का ‘दिवाली का उपहार’ के रूप में पूरे देश को दिया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने कृषि उपकरणों पर कर कम या हटा दिया है,…

Scroll to Top