Uttar Pradesh

Angry mob attacked inspector policemen who went to stop obscenity on stage of Ramlila upas



UP: आजमगढ़ में रामलीला के दौरान बाल बालाओं का डांस रुकवाने पहुंचे दरोगा पर भीड़ ने किया हमलाAzamgarh News: आजमगढ़ के देवगांव कस्बे में बुधवार रात रामलीला का मंचन चल रहा था. रामलीला के मंच पर बार-बालाएं डांस कर रही थीं. इसी दौरान देवगांव कोतवाली के दरोगा और सिपाही वहां गश्त करते हुए पहुंच गए. आजमगढ़. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) जिले में रामलीला के मंच पर बार-बालाओं के डांस को रोकना दरोगा को भारी पड़ गया. आयोजकों के उकसाने पर उपस्थित लोगों ने दरोगा व अन्य पुलिसकर्मियों का दौड़ा लिया. किसी तरह से दरोगा और सिपाहियों ने भाग कर अपनी जान बचाई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष पुलिस कप्तान की भूमिका में दिखे. उन्होंने दारोगा को लाइन हाजिर करने की घोषणा कर दी.
दरअसल देवगांव कोतवाली क्षेत्र के देवगांव कस्बे में बुधवार रात रामलीला का मंचन चल रहा था. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. रामलीला के मंच पर बार-बालाएं डांस कर रही थीं. इसी दौरान देवगांव कोतवाली के दरोगा और सिपाही वहां गश्त करते हुए पहुंच गए. बार-बालाओं का डांस देखकर दरोगा ने आयोजक से डांस रोकने के लिए कहा. इसी दौरान आयोजको ने वहां मौजूद सैकड़ों की संख्या में लोगों को उकसा दिया. जिसके बाद भीड़ और पुलिसकर्मियों की बहस होने लगी.
अयोध्या: दुर्गापूजा के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप, 1 शख्स की मौत, 2 बच्चियां गंभीर
मामला बिगड़ता देख दारोगा व पुलिसकर्मी वहां से निकलने की कोशिश करते कि भीड़ ने उन्हे खदेड़ लिया. किसी तरह पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई. जानकारी होने के बाद भाजपा के लालगंज जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय मौके पर पहुंचे और वे भी रामलीला समति के सदस्यों के साथ हो लिए. बताया जा रहा है कि वह भाजपा जिलाध्यक्ष कम और पुलिस कप्तान की भूमिका में ज्यादा नजर आये. उन्होंने रामलीला मंच से दारोगा को लाइन हाजिर करने की घोषणा भी की. फिलहाल बाद में मौके पर पहुंची भारी पुलिस बल ने किसी तरह से मामले को शांत करा दिया है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link

You Missed

Two killed, 14 injured as tempo traveller carrying tourists plunges into deep gorge in Nainital
Top StoriesNov 2, 2025

दो लोगों की मौत, 14 घायल हुए जब नैनीताल में एक टेम्पो ट्रैवलर जिसमें पर्यटक थे, गहरे गहरे गड्ढे में गिर गया।

देहरादून: शनिवार रात को दिल्ली की ओर जा रहे पर्यटकों के साथ यात्रा कर रहे टेंपो ट्रैवलर में…

Scroll to Top