Uttar Pradesh

फर्जी मदरसा दिखाकर डकार गए सरकारी धन, सामने आया अफसरों का खेल, खुलासे के बाद बड़ी कार्रवाई की तैयारी



अभिषेक राय
मऊ. उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में शनिवार को एक फर्जी मदरसे का खुलासा हुआ है. यहां फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा था. इसकी शिकायत मिलने पर जहां पर अल्पसंख्यक मंत्री ने पूरे मामले की जांच पड़ताल कराई तो मामला खुलकर सामने आ गया. फर्जी मदरसे का संचालन दिखाकर अधिकारियों की मिलीभगत से बरसों से सरकारी धन का लाभ लिया जा रहा था. अब मदरसा के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की तैयारी चल रही है.
यह मामला मोहम्मदाबाद गोहाना थाना क्षेत्र के मीरपुर रहीमाबाद गांव का है, जहां मदरसा इस्लमियां शफीनतुल हेदाया का संचालन हो रहा था. मऊ जिले अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में अधिकारियों व कर्मचारी की मिलीभगत से फर्जी मदरसे को अनुदान पर देने के मामले में दर्ज एफआइआर के बाद लखनऊ के हजरतगंज थाने की पुलिस जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के कार्यालय पहुंची और रिकार्ड खंगाला. इसके पूर्व टीम मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के मीरपुर रहीमाबाद गांव में मदरसा इस्लमियां शफीनतुल हेदाया भी गई और कर्मचारियों का बयान लिया.
दरअसल, मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के मीरपुर रहीमाबाद गांव में मदरसा इस्लमियां शफीनतुल हेदाया को फर्जी अभिलेखों के आधार पर मान्यता दी गई थी. मान्यता में लगाए गए भू-अभिलेख खसरा खतौनी आदि भी फर्जी हैं. इस मदरसे को 2013 में अनुदान पर लिया गया था. उस समय भी इस मदरसे के पत्रावली की जांच की गई थी. जांच के समय तत्कालीन रजिस्ट्रार मो. तारिक ने मदरसे को अनुदान पर लेने से इंकार कर दिया था. इसकी फाइल को निरस्त कर दिया था.
इसकी शिकायत आजमगढ़ जनपद के रसूलपुर निवासी अमजद हुसैन एवं आजमगढ़ के ही रमेश द्विवेदी एडवोकेट ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मऊ से की थी. इनकी शिकायत पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने जब जांच की तो सारा मामला सामने आ गया था. उन्होंने मदरसे को फर्जी होने की अपनी रिपोर्ट मदरसा बोर्ड व शासन को प्रेषित कर दी थी.
इसी रिपोर्ट के आधार पर बीते दिनों मदरसा की मान्यता निरस्त करते हुए इसके प्रबंधक के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई थी. एफआइआर दर्ज किए जाने के बाद से ही जनपद के मदरसा संचालकों में हड़कंप मच गया था. वहीं हजरतगंज थाने के विवेचना अधिकारी सहित टीम पहले रहीमाबाद गांव स्थित मदरसा पर पहुंची. यहां जांच पड़ताल व कर्मचारियों से बयान लिया.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Madarsa, Mau news, UP news, Yogi adityanathFIRST PUBLISHED : May 07, 2022, 17:13 IST



Source link

You Missed

Global euthanasia lobby targets youth as assisted suicide expands
WorldnewsOct 20, 2025

वैश्विक आत्महत्या अभियान युवाओं को लक्ष्य बनाता है जैसे सहायता से आत्महत्या का विस्तार होता है

कैनेडियन शिशु मार्कस शाउटेन की मृत्यु के बाद उनके पिता माइक और मां जेनिफर शाउटेन ने अपने बेटे…

authorimg
Uttar PradeshOct 20, 2025

चित्रकूट न्यूज़ : “यही असली दिवाली…”, चित्रकूट के इन बच्चों से मिले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंदाकिनी के आगे झुकाया सिर।

चित्रकूट में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिवाली के अवसर पर भव्य दीपदान किया. उन्होंने मंदाकिनी…

Power Bank Catches Fire on Board Dimapur-Bound IndiGo Plane at Delhi Airport; All Passengers Safe
Top StoriesOct 20, 2025

दिल्ली हवाई अड्डे पर डिमापुर की ओर इंडिगो विमान में पावर बैंक में आग लग जाने के बाद भी सभी यात्री सुरक्षित

नई दिल्ली: एक इंडिगो उड़ान में संडे को दिल्ली हवाई अड्डे पर टैक्सी करने के दौरान एक यात्री…

Scroll to Top