Shimron Hetmyer On Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 6 से हरा दिया. इस मैच में राजस्थान के लिए कई प्लेयर्स ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया. इस जीत के साथ ही राजस्थान ने प्लेऑफ की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं. मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक ओपनर शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने बड़ा बयान दिया.
हेटमायर ने दिया ये बयान
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने कहा, ‘190 रन के बड़े लक्ष्य को हासिल करना दिखाता है कि हमारी बल्लेबाजी में काफी गहराई है. सभी खिलाड़ियों पर काफी विश्वास है. हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि हम भरोसा करें कि हम ऐसा कर सकते हैं.’जायवाल 15वें ओवर में आउट हुए जब टीम को 35 गेंद में 49 रन की जरूरत थी, जिसके बाद हेटमायर ने 16 गेंद में नाबाद 31 रन की पारी खेलकर फिनिशर की भूमिका निभाई.
हेडमायर ने जिताए हैं कई मैच
शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने के बाद कहा, ‘इस साल मैं जितना संभव हो उतना समय लेकर खेल रहा हूं. पिछले कुछ सालों में मैं खुद को इतने मौके नहीं दे रहा था. इस बार मैं खुद को कम से कम पांच से छह गेंद दे रहा हूं और फिर इसके बाद पारी को आगे बढ़ाता हूं. अब तक यह काम कर रहा है.’
इस खिलाड़ी की तारीफ की
हेटमायर ने 20 साल के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की भी सराहना की. उन्होंने कहा, ‘उसकी (जायसवाल) पारी शानदार थी. उसे रन बनाते हुए देखकर बेहद खुश हूं. यह उन सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी जो पिछले कुछ समय में मैंने देखी है. यह देखकर काफी अच्छा लगा, मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं.’ मुश्किल दिख रही पिच पर राजस्थान रॉयल्स को जोस बटलर ने 16 गेंद में 30 रन की पारी खेलकर तूफानी शुरुआत दिलाई, जिसके बाद उनके साथी सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 41 गेंद में 68 रन की पारी खेलकर मजबूत मंच तैयार किया और टीम ने दो गेंद शेष रहते छह विकेट से जीत दर्ज की.
Smoking banned for entire generation, plus tips to stay healthy past age 75
NEWYou can now listen to Fox News articles! Fox News’ Health newsletter brings you stories on the latest…

