Uttar Pradesh

BSP नेता हाजी याकूब कुरैशी को इलाहाबाद HC से लगा बड़ा झटका, गिरफ्तारी पर रोक लगाने की याचिका खारिज



मेरठ/प्रयागराज. इलाहाबाद हाईकोर्ट से यूपी के पूर्व मंत्री और मीट कारोबारी हाजी याकूब कुरैशी को बड़ा झटका लगा है. हाईकोर्ट ने मेरठ में दर्ज एफआईआर को रद्द किए जाने और गिरफ्तारी पर रोक लगाए जाने की मांग वाली याचिका सुनवाई के बाद खारिज कर दी. कोर्ट ने बसपा नेता की ओर से पर्याप्त आधार नहीं पेश किए जाने के बाद याचिका खारिज की है. इसके साथ हाईकोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद याकूब कुरैशी और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़नी तय हैं, क्‍योंकि इसके बाद पूरे परिवार पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.
मामले की सुनवाई के दौरान हाजी याकूब कुरैशी के वकील अदालत में मीट फैक्ट्री को संचालित किए जाने का अधिकार पत्र भी पेश नहीं कर सके. जबकि कुरैशी के साथ ही उनके परिवार वालों ने भी याचिका दाखिल कर राहत दिए जाने की मांग की थी. एक ही याचिका में परिवार के कई सदस्यों की अर्जी शामिल थी. फिलहाल हाईकोर्ट ने किसी को भी राहत देने से इंकार कर दिया है. अदालत ने साफ तौर पर इस मामले में हस्तक्षेप करने से मना कर दिया. जबकि इस मामले की जस्टिस अश्वनी कुमार मिश्रा और जस्टिस रजनीश कुमार की डिवीजन बेंच में सुनवाई हुई.
पांच करोड़ का मांस हुआ था बरामद गौरतलब है कि हाजी याकूब कुरैशी की मीट फैक्ट्री पर 31 मार्च को मेरठ विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन ने छापेमारी की थी, जिसमें पांच करोड़ का मांस बरामद हुआ था. इसके बाद उनके खिलाफ अवैध रूप से मीट फैक्ट्री संचालित किए जाने के मामले में पूरे परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. हाजी याक़ूब कुरैशी के साथ ही पत्नी संजीदा बेगम और दोनों बेटों (इमरान और फिरोज) के खिलाफ मेरठ के खरखौड़ा थाने में आईपीसी की धारा 420, 269, 27, 272, 273 और 120 बी के तहत दर्ज मुकदमा दर्ज किया गया था. वहीं, 31 मार्च को मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही हाजी याकूब कुरैशी और उसका परिवार फरार चल रहा है.
ऐसी है हाजी याकूब कुरैशी की कहानीहाजी याकूब उस वक्त चर्चा में आए थे, जब उन्होंने डेनमार्क के कार्टूनिस्ट का सिर कलम करने वाले को 51 करोड़ का इनाम देने की घोषणा की थी.उसके बाद भी इस पूर्व मंत्री ने कई बार विवादित बयान देकर मीडिया की सुर्खियां बटोरी हैं. हाजी याकूब कुरैशी ने यूनाईटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) नाम से एक अलग पार्टी बनायी थी, लेकिन बाद में वह बीएसपी में शामिल हो गए. वर्ष 2007 में वह बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे. बीएसपी सरकार ने उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा देकर मंत्री बनाया था. वर्ष 2012 के चुनाव में उनका टिकट कट गया था, जिसके बाद वह 2012 में ही आरएलडी में शामिल हो गए थे. इसके बाद कुछ दिन वह सपा में भी रहे, बाद में उनकी फिर से बीएसपी में वापसी हुई थी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Allahabad high court, BSP UP, Meerut news, Meerut policeFIRST PUBLISHED : May 07, 2022, 19:23 IST



Source link

You Missed

Owaisi’s party fields 25 candidates, may play spoilsport for Opposition in Seemanchal
Top StoriesOct 20, 2025

ओवैसी की पार्टी ने 25 उम्मीदवारों के लिए मैदान तैयार किया है, जो विपक्ष के लिए सीमांचल में एक बाधा बन सकते हैं।

नई दिल्ली: असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व में AIMIM ने रविवार को 25 उम्मीदवारों की घोषणा की। इसे लेकर,…

authorimg
Uttar PradeshOct 20, 2025

गाजीपुर न्यूज़ : गाज़ीपुर की शान पर दाग! इंदिरा गांधी की पसंदीदा रामकरन स्वीट्स में मिलावटी माल

गाजीपुर में दिवाली से पहले मिठाई कारोबारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जिलाधिकारी के आदेश पर खाद्य सुरक्षा…

TMC to Set Up Radiation Oncology Therapy Centre in Navi Mumbai
Top StoriesOct 20, 2025

टीएमसी नवी मुंबई में रेडिएशन ऑन्कोलॉजी थेरेपी सेंटर स्थापित करने जा रही है

मुंबई: टाटा मेमोरियल सेंटर (टीएमसी) ने नवी मुंबई में अपने एडवांस्ड सेंटर फॉर ट्रीटमेंट, रिसर्च एंड एजुकेशन इन…

Poll bug bites women with top degrees
Top StoriesOct 20, 2025

महिलाओं पर शीर्ष डिग्रीधारियों को प्रभावित करने वाला मतदान त्रुटि बीमारी

बिहार विधानसभा चुनाव में एक और शिक्षित महिला प्रत्याशी लता सिंह हैं, जो नलंदा के अस्थवान विधानसभा क्षेत्र…

Scroll to Top