Uttar Pradesh

Rakesh tikait attacked ready agitation for 10 years get back agricultural laws nodelsp – बाराबंकी पहुंचे टिकैत, केंद्र सरकार पर गरजे, कहा



बाराबंकी. बाराबंकी (barabanki) में भारतीय किसान यूनियन के वार्षिक सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन हुआ. सामूहिक विवाह समारोह में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत भी पहुंचे. इस दौरान राकेश टिकैत ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश का किसान नरेंद्र मोदी सरकार को दस में से जीरो नंबर देगा. टिकैत ने कहा कि अगर 2024 तक नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने रह गए तो या देश बिक जाएगा. कोयले की कमी पर भी नरेश टिकैत ने कहा कि बिजली को भी प्राइवेट हाथों में देने की तैयारी है, जिसके बाद बिजली के रेटों में तेजी से बढ़ोतरी की जाएगी.
राकेश टिकैत ने कहा कि 26 अक्टूबर को भारतीय किसान यूनियन लखनऊ में बहुत बड़ी पंचायत करने जा रही है. किसान पंचायत में हमारी मांग रहेगी कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का इस्तीफा लिया जाए और गिरफ्तार करके आगरा जेल में बंद किया जाए. राकेश टिकैत ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी पर तंज कसते हुए कहा कि गिरफ्तारी रेड कार्पेट पर की गई है और फूलों के गुलदस्ते के साथ उससे पूछताछ की जा रही है. राकेश टिकैत ने कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं पूरी हुईं तो भारतीय किसान यूनियन एक बार फिर बड़ा आंदोलन करेगी.
कृषि कानून को लेकर राकेश टिकैत ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यही सरकार इस कानून को वापस लेगी. अगर 10 साल भी हमें आंदोलन चलाना पड़ा तो हम उसे चलाएंगे. सरकार द्वारा मांगे न मानने पर राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार आज जो है कल नहीं रहेगी, लेकिन किसान था है और रहेगा.
वहीं कोयले की कमी के चलते ब्लैकआउट की संभावना पर राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार बिजली को प्राइवेट हाथों में बेचने वाली है, जिसके बाद रेट भी बढ़ा दिए जाएंगे. 7 रुपये यूनिट बिजली के दाम बढ़ाकर 15 रुपये प्रति यूनिट कर दिए जाएंगे. सामूहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन का यह कार्यक्रम भी एक सामाजिक आंदोलन की तरह है, जो हर साल होता चला आ रहा है. यह टीम वर्क है जिसमें पुलिस प्रशासन के साथ ही सभी का पूरा सहयोग है. इस तरह का कार्यक्रम सामाजिक आंदोलन की तरह लगातार चलते रहना चाहिए.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

Kareena Kapoor says 'Who said GIRLS can't have it all?' as Women in Blue lift first ICC World Cup
EntertainmentNov 3, 2025

केरीना कपूर ने कहा, ‘कौन कहता है कि लड़कियों को सब कुछ नहीं मिल सकता?’ जैसे कि ब्लू जींस ने पहला आईसीसी विश्व कप जीता है।

भारत ने अपनी पहली विश्व कप जीत हासिल की भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने पहले विश्व कप…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

दादी-नानी का देसी स्वाद और सेहत का राज, सर्दियों में अपनाइए ये पारंपरिक चीजें, ठंड पास नहीं फटकेगी – उत्तर प्रदेश समाचार

सर्दियों में अपनाइए ये पारंपरिक चीजें, ठंड पास नहीं फटकेगी सर्दियों में ठंडी हवाओं से बचना आसान नहीं…

Scroll to Top