Uttar Pradesh

Positive Story: 650 महिलाओं ने खड़ी की आलू के चिप्स बनाने की कंपनी, 6 महीने में ऐसे बदली पहचान



नोएडा/फिरोजाबाद. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद शहर में 650 महिलाओं ने मिलकर आलू के चिप्स बनाने वाली कंपनी बनाई है. ‘आर्क चिप्स’ नाम की यह कंपनी ऐसी पहली कंपनी है जिसमें सभी दस निदेशक और सभी शेयरधारक महिलाएं हैं. बता दें कि फिरोजाबाद में आलू की अच्छी-खासी पैदावार होती है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, जिले में हर साल करीब 1.40 करोड़ क्विंटल आलू का उत्पादन होता है.
फिरोजाबाद में अब तक आलू चिप्स बनाने का कोई कारखाना नहीं था, लेकिन अब इसे अपना स्थानीय चिप्स कारखाना मिल गया है. इसे 650 महिलाओं ने मिलकर बनाया है. ‘आर्क चिप्स’ कारखाना शिकोहाबाद इलाके में स्थित है. इमसें 10 निदेशक और 650 शेयरधारक हैं और ये सभी महिलाएं हैं. ये महिलाएं एक स्वयं-सहायता समूह से जुड़ी हैं और विशेष बात यह है कि इनमें से किसी को भी व्यवसाय करने का अनुभव नहीं है. इसके अलावा इनमें से गिनी-चुनी महिलाओं ने ही स्कूल के आगे पढ़ाई की है. ‘आर्क चिप्स’कंपनी इस वक्‍त साल्टी, टैंगो टोमैटो और ओनियन फ्लेवर चिप्‍स बना रही है.
650 महिलाओं ने ऐसे खड़ी की ‘आर्क चिप्स’ कंपनीपिछले वर्ष अप्रैल में कारखाना लगाने के लिए प्रत्येक महिला ने 3,000 रुपये का योगदान दिया. जबकि निदेशकों ने बैंक से अतिरिक्त कर्ज लिया. आलू चिप्स का पहला पैकेट नवंबर 2021 में तैयार हुआ और तब से यह कंपनी छह लाख पैकेट तैयार कर चुकी है. कंपनी के निदेशकों में से एक 32 वर्षीय साधना यादव कहती हैं, ‘जो लोग पहले हमारा मजाक बनाते थे, आज वे हमें सम्मान की नजर से देखते हैं. वही लोग कहते हैं कि देखो, महिलाओं ने क्या कमाल कर दिखाया है.’
फिरोजाबाद के मुख्य विकास अधिकारी ने की तारीफ फिरोजाबाद के मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौर ने कहा, ‘स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार चिप्स के बारे में यह कल्पना की जाती है कि ये पारदर्शी पैकेट में मिलने वाले चिप्स होंगे, लेकिन आर्क चिप्स ने इस धारणा को तोड़ा. ये चिप्स स्वाद और पैकेजिंग के मामले में कई बड़े ब्रांड से भी बेहतर हैं.’ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Firozabad News, Positive Story, Women EmpowermentFIRST PUBLISHED : May 07, 2022, 23:24 IST



Source link

You Missed

Punjab police nab two men associated with terrorist outfit KLF who were planning 'sensational crimes'
Top StoriesNov 8, 2025

पंजाब पुलिस ने आतंकवादी संगठन KLF से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो ‘सensationल अपराधों’ की योजना बना रहे थे।

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने कुख्यात आतंकवादी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया…

Scroll to Top