KKR Playoffs: IPL 2022 में केकेआर को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 75 रनों से हरा दिया. इस मैच में केकेआर के लिए कई प्लेयर्स ने बहुत ही खराब खेल दिखाया. आईपीएल 2022 में केकेआर टीम का बहुत ही प्रदर्शन रहा है. केकेआर को 11 मैचों में से 7 में हार का सामना करना पड़ा. अब केकेआर का प्लेऑफ में पहुंचना नामुमकिन लग रहा है. केकेआर के लिए कई प्लेयर विलेन बने हैं.
विलेन बने ये प्लेयर्स
KKR के लिए ओपनर बाबा इंद्रजीत ने बहुत ही खराब खेल दिखाया. वह आईपीएल 2022 के 2 मैचों में सिर्फ 21 रन ही बना पाए. इंद्रजीत टीम को कभी भी मजबूत शुरुआत नहीं दिला पाए. वह टीम के ऊपर सबसे बड़े बोझ बन गए थे. वहीं, शिवम मावी ने लखनऊ के खिलाफ चार ओवर में 50 रन दिए. वह बहुत ही महंगे साबित हुए. आईपीएल 2022 के 6 मैचों में वह सिर्फ 6 विकेट ही ले पाए हैं. उनकी खराब फॉर्म का खमियाजा टीम को हारकर चुकाना पड़ा.
खराब फॉर्म से जूझ रहे थे ये खिलाड़ी
आईपीएल 2022 की शुरुआत बहुत ही धमाकेदार तरीके से की थी, जब टीम ने लगातार तीन मैच जीत लिए थे, लेकिन उसके बाद वह इस लय को कायम नहीं रख सकी. केकेआर टीम ने बड़ी ही उम्मीदों से वेंकटेश अय्यर और वरुण चक्रवर्ती को रिटेन किया था, लेकिन वह टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए. अय्यर ने इस सीजन में खेले 9 मैचों में 16.50 की औसत से सिर्फ 132 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से इस सीजन में सिर्फ 1 फिफ्टी देखने को मिली है. दूसरी तरफ वरुण चक्रवर्ती आईपीएल 2022 में बिल्कुल फ्लॉप साबित हुए. उन्होंने इस सीजन के 8 मैचों में सिर्फ चार विकेट ही हासिल किए. ये चार प्लेयर्स केकेआर के लिए सबसे बड़े विलेन साबित हुए.
प्लेऑफ में पहुंचना हुआ नामुमकिन
आईपीएल 2022 में केकेआर टीम ने 11 मैचों में से सिर्फ चार में ही जीत दर्ज की है. उसे सात मैचों में हार का सामना करना पड़ा. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे बाकि बचे तीन मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे और नेट रनरेट पर भी ध्यान देना पड़ेगा. ऐसे में उसका प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल लग रहा है. केकेआर ने गौतम गंभीर की कप्तानी में दो बार आईपीएल का खिताब जीता है.
Earthquake of magnitude 5.4 strikes Andaman and Nicobar Islands
Meanwhile, German Research Centre for Geosciences (GFZ) said the magnitude of the earthquake was 6.07 on Richter scale.…

