KL Rahul LSG In IPL 2022: आईपीएल 2022 में केएल राहुल (KL Rahul) बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वह लखनऊ टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने एक खराब रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
डक पर आउट हुए राहुल
आईपीएल 2022 में केएल राहुल (KL Rahul) तीन बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ वह एक भी रन बनाए बिना आउट हुए. खास बात ये रही कि उन्होंने इसके लिए कोई भी गेंद नहीं खेली. ऐसे आउट होने को ‘डायमंड डक’ कहा जाता है. पारी के पहले ओवर में ही क्विंटन डि कॉक रन लेना चाहते थे, वह क्रीज से आगे भी निकले, लेकिन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को अपनी तरफ आता देख, उन्होंने अपने कदम वापस क्रीज में खींच लिए. तब तक राहुल आधी क्रीज पर पहुंच चुके थे और उन्होंने सीधे थ्रो पर केएल राहुल को रन आउट कर दिया.
तीसरी बार खाता नहीं खोल पाए राहुल
आईपीएल 2022 में केएल राहुल (KL Rahul) तीसरी बार अपना खाता नहीं खोल पाए. केकेआर के मैच से पहले वह गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी गोल्डन डक पर आउट हो गए थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने आईपीएल 2022 के 11 मैचों में 451 रन बनाए हैं, जिसमें दो आतिशी शतक शामिल हैं.
लखनऊ ने दिया 177 रनों का टारगेट
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए. मैच में क्विंटन डि कॉक ने मैच में आतिशी पारी खेली. वह बहुत ही शानदार लय में नजर आए. उन्होंने 29 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें चार चौके तीन लंबे छक्के शामिल थे. इसके बाद दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने पारी संभालने की कोशिश की. उन्होंने 27 गेंदों में 41 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल हैं. क्रुणाल पांड्या बल्लेबाजी करने चौथे नंबर पर उतरे. उन्होंने 27 गेंदों में 25 रन बनाए. आयुष बदोनी ने 15 रन, मार्कस स्टोनिस ने 28 रनों की पारी खेली.
Lavrov offers face-to-face meeting with Rubio amid Ukraine tensions
NEWYou can now listen to Fox News articles! Russian Foreign Minister Sergey Lavrov said he is prepared to…

