Uttar Pradesh

विद्यार्थियों को टैबलेट देकर मंत्री ने कसा सपा पर तंज, बोले- ‘नौकरी निकलते ही झोला लेकर निकल पड़ते थे…’



बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के युवाओं को स्मार्ट बनाने के मकसद से योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य में नि:शुल्क स्मार्ट फोन और टैबलेट योजना चला रही है. इसी क्रम में बाराबंकी जिले के अलग-अलग कॉलेजों में भी कुल 58 हजार छात्र छात्राओं को फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि और योगी सरकार में खाद्य रसद एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि पहले की सरकारों ने उत्तर प्रदेश के युवाओं की योग्यता को कुचलने का काम किया, लेकिन मोदी और योगी सरकार ने देश के युवाओं को तकनीक से जोड़ने का काम किया है. हमारी सरकार युवाओं को आगे बढ़ा रही है.
बाराबंकी के हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में आयोजित इस नि:शुल्क स्मार्ट फोन और टैबलेट वितरण समारोह में मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि 2017 से पहले की सरकारों ने युवाओं की तरफ ध्यान नहीं दिया. सपा-बसपा की सरकारों ने उत्तर प्रदेश के युवाओं की मेधा और योग्यता को दबाने का काम किया. पहले जब नौकरियां निकलती थीं, तो एक परिवार के लोग झोला लेकर निकल पड़ते थे. वह लोग रुपये लेकर लोगों की योग्यता और प्रतिभा को दबा देते थे.
सतीश शर्मा ने कहा कि पहले की सरकार में कोई भी भर्ती बिना पैसों के लेन-देन के नहीं हो पाती थी. आज योगी सरकार में सभी सरकारी भर्तियां बिना किसी लेन-देन और भ्रष्टाचार के हो रही हैं. योगी सरकार में हो रही सरकारी नौकरियों की भर्ती पर कोई भी किसी तरह का इल्जाम नहीं लगा सकता है. उन्होंने कहा कि भर्ती के प्रथम चरण से लेकर अंतिम चरण तक अगर कहीं भी किसी तरह की कोई भी शिकायत आती है, तो उसके लिये दोषी लोगों को हमारी सरकार में जेल भेजने का काम किया जाता है.
मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि देश और प्रदेश के अंदर तमाम अराजक शक्तियां आज भी देश को तोड़ने, भ्रष्टाचार के चंगुल में देश को फंसाने और युवाओं की प्रतिभा के साथ खिलवाड़ करने की साजिश रच रही हैं. ऐसे लोगों से हमें सजग और सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के मंत्र उठो, जागो, लक्ष्य प्राप्त करो और रुको नहीं को आत्मसात करें.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Barabanki News, Samajwadi party, Tablet Smartphone Scheme, UP newsFIRST PUBLISHED : May 07, 2022, 18:02 IST



Source link

You Missed

Acting woman DySP in MP on run after stealing Rs 2 lakh cash, mobile from her friend’s home
Top StoriesOct 29, 2025

मध्य प्रदेश में एक अधिकारी की पुत्री के खिलाफ मामला दर्ज, 2 लाख रुपये और मोबाइल फोन चोरी करने का आरोप

ज़हांगीराबाद पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के बाद, पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज देखकर मामले की जानकारी दी। इसके…

Scroll to Top