PBKS vs RR: IPL 2022 के 52वें मैच में आज पंजाब किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से हो रहा है. इस मैच को जीतकर दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस में खुद को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगी. राजस्थान को जहां अपने पिछले मैच मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं पंजाब ने गुजरात को हराकर कमाल कर दिखाया था. पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
दोनों टीमों के लिए बेहद जरूरी है मुकाबला
प्लेऑफ की रेस को देखते हुए दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है. राजस्थॉन बल्लेबाजी की अपनी कमियों को दूर करके पंजाब के खिलाफ जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगा. वहीं पंजाब की नजरें जीत की लय को बरकरार रखने पर होंगी. लीग टेबल में राजस्थान की टीम तीसरे नंबर पर है. वहीं पंजाब की टीम 7वें स्थान पर है.
टॉप 4 में पहुंचने का मौका
पंजाब किंग्स के लिए ये मुकाबला काफी अहम है. पंजाब किंग्स ने इस सीजन में अब तक 10 मुकाबले खेले हैं. टीम को 5 मुकाबलों में जीत मिली है और 5 में हार का सामना किया है. पंजाब किंग्स इस मुकाबले को जीतकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप 4 में पहुंचना चाहेगी.
दोनों टीम की प्लेइंग 11:
पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन
Rahul Gandhi shares post claiming same person casting vote in multiple polls
Rahul Gandhi has been alleging “vote chori” by the BJP in collusion with the EC.The polling in the…

