Sports

star fast bowler umran malik rohit sharma team india ipl 2022 new yorker king jasprit bumrah | IPL 2022: बुमराह से भी तगड़ी यॉर्कर फेंकता है ये घातक बॉलर, रोहित को जिता देगा T20 वर्ल्ड कप!



Indian Premier League 2022: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) इस वक्त भारत में खेली जा रही है. आईपीएल के बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक बड़ी टी20 सीरीज खेलनी है. वहीं आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक तगड़ी टीम बनाना चाहेंगे. आईपीएल में एक गेंदबाज का प्रदर्शन कमाल का रहा है. ये गेंदबाज आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए कमाल दिखा सकते हैं. 
टीम इंडिया में होगी इस खिलाड़ी की वापसी
IPL के बाद रोहित शर्मा टीम इंडिया में युवा घातक तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को टीम में जगह दे सकते हैं. उमरान ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सनसनी मचा दी है. ये गेंदबाज आईपीएल में आग उगल रहा है. उमरान की रफ्तार ने हर किसी को हैरान कर दिया है. तेज गेंद फेंकने के साथ-साथ उमरान खतरनाक यॉर्कर फेंकने को भी जाने जाते हैं. आईपीएल सीजन 15 में वो बड़े-बड़े बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द बन गए हैं. 
फेंकी सबसे तेज गेंद
उमरान मलिक (Umran Malik) ने आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद भी फेंकी है. हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के मैच के दौरान उमरान ने 157 kmph की रफ्तार से गेंद फेंकी, जो आईपीएल के इतिहास में अब तक की दूसरी सबसे तेज गेंद थी. इसके अलावा ये इस सीजन की भी सबसे तेज गेंद थी. ये बात तो तय है कि भारतीय टीम के पास सालों से ऐसा कोई गेंदबाज नहीं आया है. ऐसे में उमरान जैसे गेंदबाज को सेलेक्टर्स ऐसे ही बर्बाद नहीं होने देंगे. 
लाइन-लेंथ के साथ है थोड़ी दिक्कत
उमरान मलिक (Umran Malik) की गेंदबाजी में थोड़ी सी दिक्कत उनकी लाइन और लेंथ में हैं. डेल स्टेन जैसा दिग्गज गेंदबाज उमरान को बेस्ट बनाने में काफी मेहनत कर रहे हैं. लेकिन किसी-किसी मैच में उमरान अपने कोटा में काफी सारे रन दे देते हैं. ऐसे में उनके ऊपर थोड़ा सा काम करने की जरूरत है. लेकिन ये सभी ने देखा है कि जब ये गेंदबाज यॉर्कर फेंकता है तो किसी के पास कोई जवाब नहीं होता है. 
पर्पल कैप लिस्ट में भी शामिल
उमरान मलिक (Umran Malik) पर्पल कैप लिस्ट में भी 8वें स्थान पर मौजूद हैं और वो कुछ ही दिन पहले टॉप 3 में भी थे. उमरान ने 10 मैचों में 15 विकेट लिए हैं. आगे आने वाले समय में उमरान दुनिया के सबसे घातक गेंदबाज बन सकते हैं लेकिन इसके लिए उनको लेंथ और लाइन पर थोड़ा काम करना होगा. टीम इंडिया को इस खिलाड़ी की जरूरत है क्योंकि लंबे समय से ऐसा घातक गेंदबाज टीम में आया नहीं है.



Source link

You Missed

Trump ‘very positive’ about future of India–US relations: White House
Top StoriesNov 5, 2025

ट्रंप ने कहा, भारत-अमेरिका संबंधों का भविष्य बहुत सकारात्मक है: व्हाइट हाउस

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत और अमेरिका के संबंधों को मजबूत करने में “बहुत सकारात्मक और मजबूत रूप…

पूरी ठंड नहीं पड़ेगी बाजार से अदरक लाने की जरूरत, घर के गमले में होगी पैदावार!
Uttar PradeshNov 5, 2025

आगरा में अगर चौराहे पर खड़ी की गाड़ियां तो खैर नहीं, गाजियाबाद में युवक से 2.87 लाख की ठगी

उत्तर प्रदेश में विभिन्न जिलों से अलग-अलग घटनाएं सामने आ रही हैं। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज माफिया…

Trump Suggests Govt Shutdown Led to Election Losses
Top StoriesNov 5, 2025

ट्रंप ने सुझाव दिया कि सरकारी बंदी के कारण चुनावी हार हुई।

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार की रात अमेरिका भर में हुए गैर-वर्षावसान चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी…

Scroll to Top