RR vs PBKS: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 52वें मैच में आज पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होने वाला है. प्लेऑफ की रेस को देखते हुए दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है. राजस्थॉन बल्लेबाजी की अपनी कमियों को दूर करके पंजाब के खिलाफ जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगा. वहीं पंजाब की नजरें जीत की लय को बरकरार रखने पर होंगी.
राजस्थान की लय हुई खराब
रॉयल्स की टीम एक समय शीर्ष स्थान के लिए गुजरात टाइटंस को कड़ी टक्कर दे रही थी लेकिन हाल में उसका प्रदर्शन गड़बड़ा गया. वो कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस से हार झेलने के बाद अब पंजाब का सामना करेगा. दूसरी तरफ पंजाब अंकतालिका में शीर्ष पर चल रही गुजरात पर आठ विकेट की जीत से उत्साह से भरी है. मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली टीम प्लेऑफ की अपनी उम्मीदें बनाए रखने के लिए अपना विजय अभियान जारी रखना चाहेगी.
प्लेऑफ पर दोनों की नजरें
राजस्थान अभी अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है और इसका मुख्य श्रेय जोस बटलर को जाता है जिन्होंने अब तक वर्तमान टूर्नामेंट में सर्वाधिक 588 रन बनाए हैं. मुंबई के खिलाफ अकेले उन्होंने ही जिम्मा संभाला था जबकि कोलकाता के खिलाफ वह नाकाम रहे. राजस्थान यह दोनों मैच हार गया था. शीर्ष क्रम के दो अन्य बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल और कप्तान संजू सैमसन टुकड़ों में ही अच्छा प्रदर्शन कर पाए हैं. इन दोनों को अधिक जिम्मेदारी लेने की जरूरत है. टीम नंबर चार पर भिन्न खिलाड़ियों को आजमाती रही है और यदि शिमरोन हेटमायर को इस स्थान पर उतारा जाता है तो उनकी चोटी के चार बल्लेबाज किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं.
राजस्थान की गेंदबाजी मजबूत
राजस्थान का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है लेकिन पिछले दो मैचों में उसके गेंदबाज 158 और 152 रन के स्कोर का बचाव नहीं कर पाए थे. यह निश्चित तौर पर कम स्कोर था क्योंकि अभी टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन और प्रसिद्ध कृष्णा ने प्रभावशाली गेंदबाजी की है. पंजाब के बल्लेबाजों के लिए रॉयल्स की गेंदबाजी का सामना करना आसान नहीं होगा.
पंजाब धवन पर बहुत ज्यादा निर्भर
पंजाब की बल्लेबाजी में निरंतरता का अभाव है. शिखर धवन अभी टीम के सबसे सफल बल्लेबाज हैं. लियाम लिविंगस्टोन और भानुका राजपक्षे ने भी बीच बीच में अच्छी बल्लेबाजी की है लेकिन उन्हें मिलकर अच्छा खेल दिखाना होगा. जॉनी बेयरस्टॉ अभी अपनी ख्याति के अनुरूप विस्फोटक बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं जबकि अग्रवाल का बल्ला भी नहीं चल पा रहा है जो टीम के लिए चिंता का विषय है. पिछले मैच में पंजाब के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करके गुजरात को 150 रन से कम स्कोर पर रोक दिया था. कगिसो रबाडा ने पिछले दो मैचों में चार-चार विकेट लेकर फॉर्म में वापसी की. पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की है. उन्होंने अधिक विकेट नहीं लिए हैं लेकिन किफायती गेंदबाजी की है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), करुण नायर, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन
India calls for equity, finance, and faster emission cuts by developed nations at COP30 Leaders’ Summit
CHENNAI: India reaffirmed its commitment to climate justice and equitable global action at the COP30 Leaders’ Summit in…

