Sports

Rohit Sharma Team India to tour West Indies for 3 ODIs 5 T20Is in July August see complete schedule IND vs WI | IND vs WI: IPL 2022 के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी सीरीज, इस तारीख से होंगे मैच



India vs West Indies: IPL 2022 अपने आखिरी चरण में खेला जा रहा है. आईपीएल के बाद टीम इंडिया (Team India) वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी. टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से यह दौरा बहुत ही महत्वपूर्ण है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है. 
टीम इंडिया खेलेगी पांच टी20 मैचों की सीरीज
आईपीएल के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे के लिए उड़ान भरेगी. भारतीय टीम इस दौरे पर पांच टी20 मैच और तीन वनडे मैच खेलेगी. मैच त्रिनिदाद और सेंट किट्स के स्टेडियम में होंगे. 50 ओवर के मुकाबलों का आयोजन त्रिनिदाद के क्वीन पार्क ओवल में 22, 24 और 27 जुलाई को किया जाएगा. 
अमेरिका में होंगे दो टी20 मैच 
पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला T20I 29 जुलाई को ब्रायन चार्ल्स लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. अगले दो मैच 1 और 2 अगस्त को सेंट किट्स एंड नेविस के वार्नर पार्क में आयोजित किए जाएंगे. खास बात ये है कि सीरीज के आखिरी दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाएंगे. 

वेस्टइंडीज के पास है नया कप्तान 
वेस्टइंडीज टीम के कीरोन पोलार्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था, इसी वजह से उनकी जगह स्टार विकेटकीपर निकोलर पूरन को कप्तान बनाया गया. वेस्टइंडीज दौरे के लिए खेली गई पिछली तीन सीरीज भारत ने अमेरिका में खेली है. वेस्टइंडीज सीरीज से पहले भारतीय टीम ऑयरलैंड, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलेगी. 
साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगी सीरीज 
आईपीएल के तुरंत बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 1 टेस्ट, 3 T20I और इतने ही ODI में इंग्लैंड का सामना करेगी. सेलेक्टर्स इस सीरीज के लिए युवाओं को मौका दे सकते हैं.



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top