Sports

Delhi Capitals Rishabh Pant Rovman, Powell IPL 2022 ipl srh sunrisers hyderabad | Delhi Capitals: Rishabh Pant ने बचा लिया इस खिलाड़ी का IPL करियर, नहीं तो पहले मैचों के बाद ही हो जाता बाहर



Delhi Capitals Rishabh Pant: आईपीएल-15 (IPL-15) में अब तक बल्लेबाजी क्रम में विभिन्न नंबरों पर खेलने वाले रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) ने कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से उन पर पांचवें नंबर के बल्लेबाज के रूप में भरोसा दिखाने के लिए कहा था और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स (DC) की जीत के दौरान उन्होंने अपने पसंदीदा स्थान पर उतरकर धमाकेदार पारी खेली. पॉवेल ने गुरुवार को यहां 35 गेंदों में नाबाद 67 रन बनाए तथा डेविड वॉर्नर (नाबाद 92) के साथ शतकीय साझेदारी की जिससे दिल्ली ने यह मैच 21 रन से जीता.
पॉवेल ने किया कमाल
पॉवेल (Rovman Powell) ने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘मैंने उनसे (पंत) कहा कि पांचवें नंबर के बल्लेबाज के रूप में मुझ पर भरोसा रखें. मुझे शुरुआत करने का मौका दें. पहली 15-20 गेंदों को समझने दें. मैं इसी तरह से बल्लेबाजी करना चाहता हूं. पहली 20 गेंदों के बाद मैं उसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करुंगा.’ उन्होंने कहा, ‘आईपीएल में खेलने से पहले मुझे पता था कि मैं अच्छी फॉर्म में हूं. मैं जानता था कि मैंने कड़ी मेहनत की है.’
हैदराबाद के खिलाफ किया कमाल
इस 28 वर्षीय ऑलराउंडर ने आईपीएल में छठे नंबर के बल्लेबाज के रूप में शुरुआत की. इसके बाद वह दो मैचों में पांचवें नंबर पर उतरे लेकिन फिर से उन्हें छठे नंबर पर भेज दिया गया. जब उन्हें आठवें नंबर पर भेजा गया तो वह काफी निराश थे. पॉवेल ने कहा, ‘आईपीएल के शुरू में मेरे लिए थोड़ा मुश्किल था लेकिन मुझे खुद पर विश्वास था. मैंने ऋषभ के साथ बातचीत की. उन्हें बताया कि मैं आठवें नंबर पर उतरने से थोड़ा निराश था.’
सनराइजर्स के खिलाफ पॉवेल ने आखिरी ओवर में लंबे शॉट खेले जिससे वॉर्नर को शतक पूरा करने का मौका नहीं मिला. पॉवेल ने अंतिम ओवर को लेकर वॉर्नर से बातचीत के बारे में कहा, ‘ओवर के शुरू में मैंने उनसे कहा कि क्या आप चाहते हो कि मैं एक रन लूं जिससे आप शतक पूरा कर सको. उन्होंने कहा, ‘सुनो क्रिकेट ऐसा नहीं खेला जाता है. आपको अधिक से अधिक लंबे शॉट खेलने का प्रयास करना चाहिए और मैंने ऐसा किया.’



Source link

You Missed

Dark showering helps reduce anxiety and insomnia symptoms, doctor says
HealthNov 10, 2025

अंधकारमयी वर्षा के माध्यम से चिंता और नींद की बीमारी के लक्षणों को कम करने में मदद मिलती है, डॉक्टर कहते हैं।

नई दिल्ली, 9 नवंबर। एक नई वेलनेस ट्रेंड सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है, जिसे ‘डार्क…

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

आज का वृषभ राशिफल : वृषभ राशि सावधान! अचानक आएगी आफत, बाहर निकलते ही आज करें ये काम – उत्तर प्रदेश न्यूज

वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा मुश्किलों भरा हो सकता है। यदि आप यात्रा…

Scroll to Top