Uttar Pradesh

हरदोई: कुएं में जा गिरा भैंसा, अंदर बैठा था जहरीला सांप, जानें फिर क्या हुआ



हरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में स्थित कस्बा कछौना में एक भैंसा कुएं में जा गिरा. इस दौरान कुएं में एक जहरीला सांप भी मौजूद था, जिससे उसकी काफी देर तक जंग होती रही. भैंसे के कुएं में गिरने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा नगर प्रशासन दी गई, जिसके बाद नगर प्रशासन हरकत में आया और कई घंटों तक चले रेस्क्यू के बाद उस भैंसे को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कछौना में एक आवारा भैंसा एक खेत में बने सूखे पड़े कुएं में जा गिरा. कुएं में गिरने के बाद बाहर निकलने की जद्दोजहद में गोवंश जोर-जोर से रंभाता रहा, लेकिन किसी के कानों तक उसकी आवाज नहीं पहुंची. थोड़ी देर बाद खेत के पास से कुछ लोग गुजर रहे थे. उन्होंने भैंसे के रंभाने की आवाज सुनी और कुएं में झांककर देखा. उन्होंने देखा कि कुएं में एक भैंसा गिरा पड़ा है और वहीं उसके पास ही एक सांप भी मौजूद है.
कुएं में भैंसे के गिरने और वहां उसके साथ ही जहरीले सांप की मौजूदगी की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई, जिसे सुनकर वहां पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. लोग उन दोनों को देखने के लिए कुएं के चारों ओर से जुट गए. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सांप और भैंसे के बीच तकरार भी हुई. सांप जैसे ही डंसने के लिए आगे बढ़ा तो भैंसे ने उसको अपने पैरों से कुचल कर मार डाला.

लोगों ने इस पूरे मामले की सूचना स्थानीय नगर प्रशासन को दी, जिसके बाद नगर प्रशासन हरकत में आया और भैंसे को कुएं से बाहर निकालने के लिए संसाधन जुटाने में जुट गया. नगर प्रशासन की टीम द्वारा पास के खेत में लगे पंपिंग सेट से कुएं में पानी भरवाया गया, ताकि भैंसे को बाहर निकाला जा सके. आखिरकार घंटों तक काफी जद्दोजहद और मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से उस भैंसे को कुएं से बाहर निकाला जा सका.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Hardoi News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : May 06, 2022, 08:24 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 17, 2025

एग्जाम टिप्स: अंग्रेजी में पाने हैं छप्परफार नंबर तो गुरुजी के निंजा मंत्र को करें फॉलो, भर-भरकर मिलेंगे अच्छे नंबर – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 17, 2025, 08:51 ISTExam Tips:अध्यापक रवि नारायण केशरी ने बताया कि बोर्ड एग्जाम नजदीक आ गया…

Scroll to Top