Sports

Delhi Capitals win by 21 run dc vs srh sunrisers hyderabad david warner Rovman Powell Khaleel Ahmed hero match |DC vs SRH: इन 3 प्लेयर्स के दम पर दिल्ली ने हासिल की जीत, पंत के प्लेऑफ की उम्मीदें हुईं जिंदा



Hero Delhi Capitals against SRH: IPL 2022 का 50वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने हैदराबाद को जीतने के लिए 208 रनों का टारगेट दिया, जिसे हैदराबाद हासिल नहीं कर पाई और दिल्ली ने मुकाबला 21 रनों से जीत लिया. दिल्ली की ये आईपीएल 2022 में पांचवीं जीत है. दिल्ली की जीत के तीन हीरो रहे. 
1. डेविड वॉर्नर 
डेविड वॉर्नर (David Warner) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ आतिशी पारी उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. उनकी बैटिंग देखकर विरोधी टीम के गेंदबाजों ने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं, लेकिन वह शतक नहीं लगा पाए. उन्होंने 58 गेंदों में 92 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और तीन लंबे छक्के शामिल थे. वॉर्नर ने पहले क्रीज पर समय बिताया. उसके बाद गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. इसी के साथ वॉर्नर ने अपनी पुरानी टीम से बदला ले लिया. 
2. रोवमैन पॉवेल 
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया. उन्होंने डेविड वॉर्नर के साथ बड़ी साझेदारी की. उन्होंने 35 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 6 छक्के शामिल थे. उनकी वजह से ही दिल्ली कैपिटल्स 207 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर पाई. वह दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी क्रम की अहम कड़ी बन गए हैं.
3. खलील अहमद
खलील अहमद (Khaleel Ahmed) ने गेंदबाजी से शानदार खेल दिखाया. उन्होंने विरोधी टीम के बल्लेबाजों को खुलकर स्ट्रोक नहीं लगाने दिए. वह बहुती ही किफायती साबित हुए. उनकी गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं था. उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 30 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. खलील अहमद ने विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा, एडम मार्करम और सीन एबॉट के विकेट चटकाए. खलील अपनी धीमी गति की गेंदों के लिए फेमस हैं. उनके पास वह कला कि वो किसी भी बल्लेबाजी क्रम पर लगाम लग सकें. 



Source link

You Missed

Akhilesh mocks Yogi with ChatGPT jibe; recalls RSS ban under Sardar Patel on Patel Jayanti
Top StoriesOct 31, 2025

अखिलेश ने योगी को चैटजीपीटी के मजाक में घेरा, पटेल जयंती पर सरदार पटेल के कार्यकाल में आरएसएस प्रतिबंध की याद दिलाई

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को भाजपा सरकार पर तीखा हमला…

Generated by Gemini
HollywoodOct 31, 2025

प्रिंस हैरी और मेगन ने आर्ची और लिलीबेट को हाइलाइट से बचाने के लिए क्या किया है – हॉलीवुड लाइफ

प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल की नई जिंदगी का केंद्रीय विरोधाभास यह है: दुनिया के दो सबसे प्रसिद्ध…

authorimg
Uttar PradeshOct 31, 2025

गोरखपुर समाचार : सर्दियों की दस्तक, बदलेगा चिड़ियाघर का मेन्यू, किसी को गन्ना, किसी को मीट…गीता, मोना, नारद काटेंगे मौज

गोरखपुर चिड़ियाघर में सर्दियों के मौसम के लिए बदलाव की तैयारी पूरी हो गई है. एक नवंबर से…

Scroll to Top