Sports

इस दिग्गज ने विराट को लेकर किया ऐसा कमेंट, बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे कोहली के फैंस| Hindi News



Virat Kohli: वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप (Ian Bishop) ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर ऐसा कमेंट किया है, जो शायद उनके फैंस बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे. इयान बिशप का मानना है कि कोई भी अलग तरह का गेंदबाज आ रहा है और विराट कोहली का विकेट चटका रहा है. विराट कोहली (Virat Kohli) ने IPL 2022 में अब तक सिर्फ एक अर्धशतक की मदद से 216 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट महज 111.91 का रहा है.
कोहली को लेकर इस दिग्गज ने किया तीखा कमेंट 
बिशप ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘शुरुआती 10-15 रन की पारी के दौरान विराट कोहली गेंद के बराबर भी रन नहीं बना पा रहे हैं और वह ऐसा करने की ललक भी नहीं दिखा रहे हैं.’ बिशप ने कहा, ‘विराट कोहली ने पिछले मैच में छक्का लगाकर स्ट्राइक रेट में सुधार किया, लेकिन फिर उनके रन बनाने की गति धीमी हो गई.’
बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे कोहली के फैंस
बिशप ने कहा, ‘विराट के साथ यह सिर्फ इसी सीजन में नहीं हो रहा है. उनके साथ पिछले सीजन में भी ऐसा ही हो रहा था. यह चिंताजनक है.’ बिशप ने कहा, ‘पारी की शुरुआत में इतनी गेंद खेलने के बाद आप तेजी से रन नहीं बना पाते हैं तो आपको अपनी पारी लंबी खींचनी होगी. अगर आप लंबी पारी नहीं खेलते तो यह टीम के लिए मुश्किल स्थिति होगी.’
अलग-अलग तरह के गेंदबाज कर रहे आउट
स्पिनरों के खिलाफ कोहली के संघर्ष का जिक्र करते हुए बिशप ने कहा, ‘वेस्टइंडीज के भारत दौरे पर (फरवरी में) रोस्टन चेज ने उन्हें आउट किया था. हमने उन्हें पिछले कुछ टेस्ट मैचों में ऑफ स्पिनरों की गेंद पर आउट होते देखा है. मैं इसे लेकर चिंतित हूं.’ बिशप ने कहा, ‘मैं इस बात को लेकर भी चिंतित हूं कि अलग-अलग तरह के गेंदबाज उन्हें आउट कर रहे हैं. वह गेंदबाजों पर हावी नहीं हो पा रहे हैं.’



Source link

You Missed

Tuition teacher held for raping minor student in Maharashtra; victim dies during abortion bid
Top StoriesSep 23, 2025

महाराष्ट्र में छोटी उम्र के विद्यार्थी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक शिक्षक गिरफ्तार; गर्भपात के प्रयास के दौरान शिकार हुई छात्रा की मौत

यवतमाल: महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के एक शिक्षण शिक्षक को एक 17 वर्षीय छात्रा के साथ कई बार…

Railway ministry approves Rajpura-Mohali line, proposes new Vande Bharat train for Punjab
Top StoriesSep 23, 2025

रेल मंत्रालय ने राजपुरा-मोहाली लाइन को मंजूरी दी, पंजाब के लिए नए वंदे भारत ट्रेन का प्रस्ताव रखा

नई दिल्ली: पांच दशकों की लगातार मांग के बाद, रेल मंत्रालय ने पंजाब में लंबे समय से इंतजार…

Scroll to Top