Sports

CSK की हार के बाद RCB के इस खिलाड़ी ने छिड़का जले पर नमक, कह दी ऐसी बात| Hindi News



RCB vs CSK: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 49वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs CSK) के बीच एक धमाकेदार मुकाबला खेला गया. इस मैच को अंत में आरसीबी ने 13 रनों से अपने नाम किया. इस मैच के बाद आरसीबी के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने एक बड़ा बयान दिया है. 
हेजलवुड का बड़ा बयान
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने चेन्नई सुपर किंग्स पर 13 रन की जीत को अब तक इंडियन प्रीमियर लीग सीजन में सबसे महत्वपूर्ण जीत करार दिया क्योंकि इसने उन्हें ‘प्लेऑफ’ की दौड़ में बनाए रखा है. इस जीत ने आरसीबी का लगातार तीन मैचों में हार का सिलसिला भी तोड़ दिया और इससे टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई.
सबसे जरूरी जीत
हेजलवुड ने कहा, ‘यह शायद अब तक टूर्नामेंट की सबसे महत्वपूर्ण जीत है. हम एक तरह से उस स्थिति में हैं जहां हमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी, मुझे यही लगता है और आज इस ओर बढ़ने की ओर पहला कदम था.’ उन्होंने कहा, ‘हम पिछले तीन मैचों में हार गए थे, हमें गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग पर काम करना था. हमने इन सभी पर काम किया और मौका बनाया, इसलिए यह अब तक की सबसे महत्वपूर्ण जीत रही.’
आरसीबी की शानदार जीत
आरसीबी ने इस मैच में आसानी से 13 रनों से जीत हासिल की. आरसीबी ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 173 रन बनाए थे. आरसीबी की ओर से महिपाल लमरोर ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. वहीं सीएसके की टीम 8 विकेट खोकर सिर्फ 160 रन बना पाई और ये मुकाबला हार गई. यहीं से आरसीबी की टीम हर एक मुकाबला जीतकर आगे बढ़ने की कोशिश करेगी. 



Source link

You Missed

Dark showering helps reduce anxiety and insomnia symptoms, doctor says
HealthNov 10, 2025

अंधकारमयी वर्षा के माध्यम से चिंता और नींद की बीमारी के लक्षणों को कम करने में मदद मिलती है, डॉक्टर कहते हैं।

नई दिल्ली, 9 नवंबर। एक नई वेलनेस ट्रेंड सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है, जिसे ‘डार्क…

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

आज का वृषभ राशिफल : वृषभ राशि सावधान! अचानक आएगी आफत, बाहर निकलते ही आज करें ये काम – उत्तर प्रदेश न्यूज

वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा मुश्किलों भरा हो सकता है। यदि आप यात्रा…

Scroll to Top