RCB vs CSK: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 49वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs CSK) के बीच एक धमाकेदार मुकाबला खेला गया. इस मैच को अंत में आरसीबी ने 13 रनों से अपने नाम किया. इस मैच के बाद आरसीबी के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने एक बड़ा बयान दिया है.
हेजलवुड का बड़ा बयान
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने चेन्नई सुपर किंग्स पर 13 रन की जीत को अब तक इंडियन प्रीमियर लीग सीजन में सबसे महत्वपूर्ण जीत करार दिया क्योंकि इसने उन्हें ‘प्लेऑफ’ की दौड़ में बनाए रखा है. इस जीत ने आरसीबी का लगातार तीन मैचों में हार का सिलसिला भी तोड़ दिया और इससे टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई.
सबसे जरूरी जीत
हेजलवुड ने कहा, ‘यह शायद अब तक टूर्नामेंट की सबसे महत्वपूर्ण जीत है. हम एक तरह से उस स्थिति में हैं जहां हमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी, मुझे यही लगता है और आज इस ओर बढ़ने की ओर पहला कदम था.’ उन्होंने कहा, ‘हम पिछले तीन मैचों में हार गए थे, हमें गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग पर काम करना था. हमने इन सभी पर काम किया और मौका बनाया, इसलिए यह अब तक की सबसे महत्वपूर्ण जीत रही.’
आरसीबी की शानदार जीत
आरसीबी ने इस मैच में आसानी से 13 रनों से जीत हासिल की. आरसीबी ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 173 रन बनाए थे. आरसीबी की ओर से महिपाल लमरोर ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. वहीं सीएसके की टीम 8 विकेट खोकर सिर्फ 160 रन बना पाई और ये मुकाबला हार गई. यहीं से आरसीबी की टीम हर एक मुकाबला जीतकर आगे बढ़ने की कोशिश करेगी.

Over 13,500 residential houses damaged, CM urges Centre to release relief funds
SRINAGAR: Over 13500 residential houses were damaged in recent floods in Jammu and Kashmir, rendering thousands of families…