रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल, वाराणसीवाराणसी:-रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है.काशी विश्वनाथ के धाम से बाबा गोरखनाथ धाम तक जाने वाली वाराणसी सिटी गोरखपुर ट्रेन (Varanasi City-Gorakhpur train) का संचालन फिर से शुरू हो रहा है. 4 मई से ये ट्रेन बिल्कुल नए स्वरूप में फिर से पटरी पर दौड़ेगी. इस ट्रेन के पुनः संचालन शुरू होने से दैनिक यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ा फायदा होगा.बताते चले कि वाराणसी सिटी- गोरखपुर ट्रेन का संचालन वैश्विक महामारी कोरोना (Corona) के कारण बंद हुआ था लेकिन अब स्तिथियां सामान्य होने के बाद रेलवे प्रशासन ने इस ट्रेन का संचालन पुनः शुरू करने का फैसला लिया है.
अब ये पैसेंजर ट्रेन एक्सप्रेस बनकर पटरी पर दौड़ेगी.रेलवे प्रशासन ने इस ट्रेन के समय सारिणी में भी आशिंक बदलाव किया है.पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि वाराणसी सिटी गोरखपुर एक्सप्रेस 4 मई से हर रोज संचालन होगा.6 घण्टे 20 मिनट में ये ट्रेन यात्रियों को वाराणसी से गोरखपुर तक पहुंचाएगी.
रात्रि 10.30 पर वाराणसी से करेगी प्रस्थानरात्रि में 10 बजकर 30 मिनट पर वाराणसी सिटी स्टेशन से ये ट्रेन प्रस्थान करेंगी जो सारनाथ, जखनिया,बेल्थरा रोड, लार रोड, सलेमपुर,भटनी,देवरिया होते हुए 4 बजकर 50 मिनट पर गोरखपुर पहुंचेगी.वापसी यात्रा के लिए भी गोरखपुर से वाराणसी के बीच रात्रि 11 बजे ये ट्रेन प्रस्थान करेगी जो सुबह 5 बजकर 5 मिनट पर वाराणसी पहुंच जाएगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : May 04, 2022, 08:29 IST
Source link

Dogs Distressed By Firecracker Noise Admitted To Veterinary Hospital
HYDERABAD: Two dogs were admitted to the Super Speciality Veterinary Hospital in Narayanguda after being distressed by loud…