Sandeep Sharma On Punjab Kings: IPL 2022 बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है. दर्शकों को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने मैच के बाद बड़ा खुलासा किया कि पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने किस रणनीति के तहत गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की.
संदीप शर्मा ने दिया ये बयान
मैच के बाद संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) ने कहा, ‘आज विकेट ने भी हमारी मदद की. शुरुआत में उसमें नई गेंद को ‘मूवमेंट’ मिल रहा था.’ संदीप ने कहा, ‘हम उस रणनीति पर अमल करना चाहते थे, जिस पर हमने (मुख्य कोच) अनिल (कुंबले) सर के साथ चर्चा की थी और हम भाग्यशाली थे कि हम इसमें सफल रहे.’ इस जीत से पंजाब की टीम पांचवें स्थान पर पहुंच गई है और संदीप के अनुसार उनकी टीम एक बार में एक ही मैच पर ध्यान दे रही है.
मैच पर लगाया ध्यान
संदीप शर्मा ने कहा, ‘अब हमारे लिए सभी मैच बेहद महत्वपूर्ण हैं, लेकिन एक बार में एक मैच पर ध्यान देना अधिक महत्वपूर्ण है, जिस तरह से हम इस मैच में सकारात्मक मानसिकता के साथ उतरे वैसे ही अगले मैच में भी उतरेंगे.’ संदीप ने कसी गेंदबाजी की और अपने चार ओवर में केवल 17 रन दिए. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने चार विकेट झटके, जिससे पंजाब ने गुजरात को आठ विकेट पर 143 रन पर रोक दिया.
ओस का रहा अहम रोल
इस बीच गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज डेविड मिलर ने कहा कि नियमित अंतराल में विकेट गंवाने और ओस के प्रभाव के कारण उनकी टीम को हार मिली. मिलर ने कहा, ‘जब आप नियमित अंतराल में विकेट गंवाते हो तो मुश्किल बढ़ जाती हैं. शुरुआती 10 ओवरों में हम पर दबाव बन गया था. हमने पर्याप्त रन नहीं बनाए थे.’ उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा ओस काफी पड़ रही थी. गीली गेंद से गेंदबाजी करना आसान नहीं था. इसलिए इस स्कोर का बचाव करना बेहद चुनौतीपूर्ण था.’
(इनपुट: भाषा)
Pooja Bhatt and Jitendra Kumar to star in film about India’s pigeon-flying tradition
Pooja Bhatt and Jitendra Kumar are set to star in an upcoming film about India’s pigeon-flying tradition. The…

