Uttar Pradesh

भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ियों ने इस बैट को दी खास पहचान, जानें किन खिलाड़ियों के हैं सिग्नेचर



मेरठ. मेरठ को स्पोर्ट्स सिटी भी कहा जाता है. यहां के बने हुए क्रिकेट बैट का समूचे विश्व में डंका है. हम आपको ऐसे बैट के की जानकारी दे रहे हैं जो आईसीसी और पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अलावा सिर्फ मेरठ में ही देखने को मिल सकता है. इस बैट को सहेज कर रखने वाले आईआईए चेयरमैन सोमनेश अग्रवाल बताते हैं कि 2012—13 में पाकिस्तान की टीम हिंदुस्तान आई थी. उस वक्त पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी रहे यूनिस ख़ान ने सोमनेश से कहा था कि उन्हें नौ जोड़ी बैट चाहिए, जिसमें इंडिया और पाकिस्तान के सभी खिलाड़ियों के सिग्नेचर होने हैं. तब सोमनेश ने यूनिस से कहा था कि वो नौ नहीं ग्यारह जोड़ी बैट देंगे.
सोमनेश का कहना है कि उस वक्त ग्यारह जोड़ी बैट भेजे गए थे. उनका कहना है कि कंट्रोल बोर्ड के अलावा इकलौती चीज ऐसी है जो कहीं नहीं मिलेगी. इस बैट में भारते के खिलाड़ियों महेंद्र सिंह धोनी जो उस वक्त इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान थे उनके सिग्नेचर हैं. इसके साथ ही उस वक्त की टीम का हिस्सा रहे वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, गौतम गंभीर, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, इशांत शर्मा, विराट कोहली, अर्पित मिश्रा, रामचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेगा, अजिंक्य रहाणे, अशोक डिंगा और भुवनेश्वर कुमार व शमी अहमद के सिग्नेचर हैं.
इन पाक खिलाड़ियों के हैं सिग्नेचरवहीं पाकिस्तान के खिलाड़ियों में उस वक्त कप्तान रहे मिसबाउल हक़, मोहम्मद हफीज, यूनूस ख़ान, शोएब मलिक, इमरान फरहत, कामरान अकमल, उमर गुल, उमर अकमल, सईद अजमल, अज़हर अली, नासिर जमेशद, वहाब रियाज, अनवर अली, जुनैद ख़ान, मोहम्मद इरफान, जुल्फिकार बाबर, हैरिस सोहैल के सिग्नेचर हैं.
खास है ये क्रिकेट बैटबताया जाता है कि यह क्रिकेट बैट बेहद खास है. इस बैट को जो भी देखता है वो बस देखता ही रह जाता है. आईआईए चेयरमैन ने इसे अपने ऑफिस में सजाकर रखा हुआ है. उनका कहना है कि ये मेरठ के बल्लों की धाक है जो इन खिलाड़ियों के सिग्नेचर में दिखती है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Meerut news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : May 04, 2022, 00:15 IST



Source link

You Missed

Haryana may seek CBI probe into death of former Punjab DGP Mohammad Mustafa’s son
Top StoriesOct 23, 2025

हरियाणा पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे की मौत की जांच के लिए सीबीआई जांच की मांग कर सकता है

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार पूर्व पंजाब डीजीपी मोहम्मद मुस्तफ़ा के पुत्र, अकील अख्तर की मौत के मामले की जांच…

India needs 136.49 billion dollars annually to support farmers against climate change: Report
Top StoriesOct 23, 2025

भारत को जलवायु परिवर्तन के खिलाफ किसानों का समर्थन करने के लिए प्रति वर्ष 136.49 अरब डॉलर की आवश्यकता है: रिपोर्ट

अपने शोध में क्लाइमेट फोकस ने पाया कि वियतनाम, इंडोनेशिया और भारत जैसे एशियाई किसान 2024 में औसतन…

Scroll to Top