IPL 2022, GT vs PBKS: गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच IPL 2022 का 48वां मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.
प्लेऑफ में जगह पक्की करने पर गुजरात की निगाह
गुजरात टाइटंस (GT) की टीम की निगाह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने पर रहेगी. पहली बार आईपीएल में भाग ले रही गुजरात की टीम को अब तक हराना आसान नहीं रहा है.
गुजरात टाइटंस ने 9 में से 8 मैच जीते
गुजरात टाइटंस (GT) के फिलहाल 16 अंक हैं. गुजरात टाइटंस (GT) ने 9 में से 8 मैच जीते हैं और लगातार छठी जीत दर्ज करने से वह प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन जाएगी. गुजरात के इस शानदार प्रदर्शन का कारण विपरीत परिस्थितियों में भी दमदार वापसी करना है.
फॉर्म में गुजरात की टीम
गुजरात टाइटंस ने अपना आखिरी मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला जहां उन्होंने 6 विकेट से मैच जीत लिया. डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने उस गेम में गुजरात टाइटंस के लिए क्रमशः 39 रन और 43 रन बनाए.
पंजाब किंग्स को मिल रही हार पर हार
दूसरी ओर, पंजाब किंग्स ने अपना आखिरी गेम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला जहां वे 20 रनों से हार गए. उस गेम में पंजाब किंग्स के लिए मयंक अग्रवाल और जॉनी बेयरस्टो ने क्रमशः 25 रन और 32 रन बनाए. पिछली बार जब वे इस सीजन में एक-दूसरे के खिलाफ खेले थे, तब गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया था. पंजाब अब अनुकूल परिणाम की उम्मीद कर रहा होगा. इसके अलावा वह नहीं चाहेगा कि मैच पिछली बार की तरह अंतिम गेंद तक पहुंचे.
दोनों टीमें:
पंजाब किंग्स: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह.
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, यश दयाल.

Success Story: अचार ने बदल दी इस महिला की किस्मत! आज घर बैठे कर रही तगड़ी कमाई, स्वाद के दीवाने हुए लोग – Uttar Pradesh News
Last Updated:September 21, 2025, 13:13 ISTSuccess Story: गोंडा की ऊषा तिवारी ने घर से अचार बनाकर कारोबार शुरू…