Curd Facial At Home: खूबसूरत और बेदाग चेहरे के लिए महीने में एक बार फेशियल करने की जरूरत होती है. हम देखते हैं कि ज्यादातर महिलाएं फेशियल कराने के लिए पार्लर जाने का फैसला करती हैं, लेकिन आपको जानकर खुशी होगी कि कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनकी मदद से घर पर ही पार्लर से कहीं ज्यादा निखार पाया जा सकता है. घर पर आप नेचुरल चीजों की मदद से अपनी स्किन को निखार सकती हैं. इन नेचुरल चीजों में दही भी शामिल है. दही स्किन के लिए अच्छा माना जाता है. आप चाहें तो इसकी मदद से घर पर फेशियल कर सकते हैं.
स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है दही?स्किन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि दही सेहत के साथ स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद साबित होता है. ये ऑयली से लेकर ड्राई स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसमें पाया जाने वाला लैक्टिक एसिड चेहरे के पिंपल्स दूर करने में मदद करता है. साथ ही दही त्वचा को नमी भी पहुंचाती है. झुर्रियां कम होती हैं. दही से स्किन मॉश्चराइज होती है और डार्क सर्कल कम होते हैं. इसके अलावा मुंहासों से बचाव होता है.
चेहरे पर दही लगाने के फायदे
1. दही से क्लिंजिंग
कोई भी फेशियल करने में सबसे पहला स्टेप क्लिंजिंग होता है. इसके लिए आपको दही की जरूरत होगी. सबसे पहले थोड़े से दही को हाथ में लेकर फेस पर लगाएं और फिर इससे सर्कुलर मोशन में मसाज करें. अच्छे से मसाज करने के बाद रुई की मदद से इसे साफ करें.
2. दही से स्क्रबिंग
कोरियन स्किन केयर में खास तौर पर चावल का आटा शामिल होता है. इसलिए स्क्रबिंग में दही के साथ आप चावल का आटा मिलाएं. इस मिश्रण की मदद से 5 मिनट तक स्क्रब करें. ऐसा करने से चेहरे की गंदगी निकल जाएगी.
3. दही से मसाज
दही का फेशियल करने से जबरदस्त निखार पाया जा सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स भी कहते हैं कि फेशियल में मसाज काफी जरूरी होती है, मसाज एक ऐसी चीज है, जो ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने में मदद करता है. आप दही में जैतून या बादाम का तेल मिलाकर मसाज कर सकते हैं. इस दौरान ज्यादा से ज्यादा रिलेक्स करें.
4. दही फेस पैक
फेस पैक की मदद से चेहरे की कई समस्याओं से बचा जा सकता है. फेस मास्कस्किन टाइड करने और पोर्स को क्लोज करने में मदद करता है. दही से पैक बनाने के लिए इसमें कॉफी मिलाएं और फिर चेहरे पर लगाएं. 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर चेहरे को साफ करें. रात में सोने से पहले ऐसा करने से चेहरे पर निखार आने लगता है.
Cumin Water Benefits: 2 चम्मच जीरे का ऐसे करें सेवन, पिघल जाएगी पेट की चर्बी, सेहत को मिलेंगे कमाल के फायदे
Disclaimer:
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
Saying ‘love you’ outrages modesty of women: Chhattisgarh HC
RAIPUR: The Chhattisgarh High Court, hearing the appeal against the conviction judgment order of the trial court, ruled…

