Nitish Rana On KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज नीतीश राणा ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग में पर्याप्त समय बिताने के बाद अब वह एक छोर पर डटे रहने (एंकर की भूमिका) की भूमिका निभाने का प्रयास कर रहे हैं और यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सोमवार को उन्होंने इसकी झलक पेश की. नीतीश राणा की पारी की वजह से केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी.
नीतीश ने दिया ये बयान
नीतीश राणा ने मैच के बाद आनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘काफी चीजें इस पर निर्भर करती हैं कि विरोधी टीम कौन सी है, हम कितने लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं और मैं कौन से क्रम पर बल्लेबाजी कर रहा हूं. मैं सात-आठ साल से आईपीएल खेल रहा हूं और अब एक छोर पर टिके रहने या मुख्य खिलाड़ी की भूमिका निभाने का प्रयास कर रहा हूं.’ उन्होंने कहा, ‘मैं अब तक सफल रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि आगामी मुकाबलों में मैं टीम के लिए इस तरह की पारियां खेलूंगा.’
इस खिलाड़ी के फैन हुए नीतीश राणा
नीतीश राणा ने आगे कहा, ‘उसने (रिंकू) जिस तरह बल्लेबाजी की उससे मुझे बहुत खुशी है क्योंकि मैं उसे पांच-छह साल से जानता हूं और उसने अपने खेल पर काफी काम किया है, वह प्रत्येक घरेलू सत्र में रन बनाता है. वह जिस तरह बल्लेबाजी कर रहा था, मुझे पता था कि मौका मिलने पर वह हमारी टीम के लिए कुछ बड़ा करेगा.’
रिंकू के साथ बनाई ये रणनीति
नीतीश राणा ने कहा, ‘जब वह बल्लेबाजी के लिए आया तो मैंने उसे शांत करने का प्रयास किया क्योंकि जहां तक मुझे पता है कि वह थोड़ा ‘हाइपर’ हो जाता है और मैंने उसे कहा कि अगर हम दोनों बल्लेबाजी करते रहे तो किसी भी ओवर में मैच जीत सकते हैं. मुझे उसके लिए बहुत खुशी है और उम्मीद करता हूं कि वह केकेआर और अपने लिए इस तरह की बल्लेबाजी जारी रखेगा.’

Major new study shows extra pounds may not be as harmful as thought
NEWYou can now listen to Fox News articles! A major new study found that carrying a few extra…